होम /न्यूज /व्यवसाय /₹717 के इस स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल! कुछ ही महीनों में 1 लाख बन गए 2.82 लाख रुपये, आज भी तेजी

₹717 के इस स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल! कुछ ही महीनों में 1 लाख बन गए 2.82 लाख रुपये, आज भी तेजी

Rakesh Jhunjhunwala portfolio- शेयर बाजार (Stock market) के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में कई ऐसे भी शेयर हैं, जिनकी चर्चा कम होती है. लेकिन उनके फंडामेंटज बेहद दमदार हैं

Rakesh Jhunjhunwala portfolio- शेयर बाजार (Stock market) के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में कई ऐसे भी शेयर हैं, जिनकी चर्चा कम होती है. लेकिन उनके फंडामेंटज बेहद दमदार हैं

Multibagger stock- इस स्टॉक ने पिछले साल सितंबर में बाजार में अपनी शुरुआत के बाद से शेयरधारकों को 182% से अधिक रिटर्न द ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. Multibagger stock- रूट मोबाइल (Route Mobile) के स्टॉक ने पिछले साल सितंबर में बाजार में अपनी शुरुआत के बाद से शेयरधारकों को 182% से अधिक रिटर्न दिया है. मिड कैप शेयर (Mid cap stock) 21 सितंबर, 2020 को अपने 717 रुपये के लिस्टिंग प्राइस से मौजूदा कारोबारी सत्र में बढ़कर 2,025 रुपये हो गया है. यानी 12 महीनों में सेंसेक्स करीब 48 फीसदी चढ़ा है.

    पिछले साल 21 सितंबर को रूट मोबाइल स्टॉक (Route Mobile stock) में निवेश की गई 1 लाख रुपये की राशि आज 2.82 लाख रुपये हो गई होती. पिछले 2 दिनों में शेयर में 2.44% की तेजी आई है. आज शुक्रवार को भी इस शेयर में तेजी है.

    देखें शेयर प्राइस हिस्ट्री
    रूट मोबाइल का शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है. इस साल की शुरुआत से स्टॉक 83 फीसदी चढ़ा है. जुलाई 5, 2021 को यह मिड कैप शेयर 2,308 रुपये बढ़कर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. 21 सितंबर, 2020 को 625 रुपये के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया था.

    ये भी पढ़ें- Indian Railway: अब सस्ते में करें AC ट्रेन में सफर, मिलेंगी फ्लाइट जैसी सुविधाएं, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

    कंपनी ने दिया शानदार रिटर्न
    फर्म का मार्केट कैप 11,610 करोड़ रुपये रहा. जून 2021 को समाप्त तिमाही के लिए, प्रमोटरों के पास 65.35% हिस्सेदारी थी और सार्वजनिक शेयरधारकों के पास फर्म में 34.65% हिस्सेदारी थी.जून तिमाही के अंत में 66 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास फर्म में 90.11 लाख शेयर या 15.61% हिस्सेदारी थी.

    ये भी पढ़ें- सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, अब दो हिस्सों में बंटेंगे PF खाते, जानिए कैसे होगा ब्याज कैलकुलेट?

    क्लाउड कम्युनिकेशंस प्लेटफॉर्म प्रदाता ने लगभग एक साल में शेयर बाजार के रिटर्न के मामले में अपने साथियों से बेहतर प्रदर्शन किया है. एक साल में TCS के शेयर में जहां 66.45 फीसदी की तेजी आई है, वहीं इंफोसिस के शेयर में 81.58 फीसदी की तेजी आई है. फर्म ने पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 26.9 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले Q1 शुद्ध लाभ में 27.44% की वृद्धि के साथ 34.3 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की.

    Tags: Business news in hindi, Earn money, How to earn money, Stock Markets, Stock Options, Stock return

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें