नई दिल्ली. Multibagger Stock : कुछ पैनी स्टॉक्स ने भी अपने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है और ये मल्टीबैगर शेयर के क्लब में शामिल हो गए हैं. ऐसा ही एक पैनी स्टॉक एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (SEL Manufacturing Company Ltd) का है. इस शेयर ने पिछले छह महीनों में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाते हुए 1 लाख 75 हजार पर्सेंट से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न दिया है.
गुरुवार को भी SEL Manufacturing के शेयर एनएसई (NSE) पर 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 643.95 रुपये पर बंद हुए हैं. एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड की स्थापना 1959 में हुई थी. कंपनी टैक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है. Arr Ess लीडिंग एज प्राइवेट लिमिटेड इसके प्रमोटर है. इसके पास SEL मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयरों का लगभग 75 फीसदी हिस्सा है.
SEL Manufacturing के स्टॉक की कीमत NSE पर 27 अक्टूबर 2021 को 35 पैसे थी. छह महीने में ही यह शेयर रॉकेट की गति से ऊपर गया है और अब इसकी कीमत 643.95 रुपये हो गई है. इस तरह छह महीने की अवधि में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 175,028.57 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
साल 2022 में यह शेयर 44.40 रुपये (3 जनवरी 2022) से बढ़कर 643.95 पर पहुंच गया है. इस तरह करीब साढे तीन महीनों में इसने 1,280.52 फीसदी का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है. अगर बात हम पिछले एक महीने की करें तो महीने भर में ही इस स्टॉक ने 129.01 फीसदी का रिटर्न दिया है. 24 फरवरी 2022 को एसईएल मैन्यूफेक्चरिंग के शेयर की कीमत 267. 65 रुपये थी. वहीं आज यह 643.95 रुपये का हो गया है.
ये भी पढ़ें : Ruchi Soya FPO : क्या आपको लगाना चाहिए इसमें पैसा, जानिए क्या है एनालिस्ट्स की राय
SEL Manufacturing Company Ltd के शेयर इतिहास पर नजर डालें तो अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया था तो उसकी रकम आज 17.51 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, इस साल (YTD) में अगर किसी निवेशक ने 44.40 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 13.80 लाख रुपये हो जाती. एक महीने पहले अगर किसी ने 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह राशि 2.30 लाख रुपये होती. यानी महीने भर में ही निवेशक की रकम सवा दो गुणा बढ़ गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Multibagger stock, Stock market
मशहूर एक्ट्रेस को याद आया बचपन, शेयर कीं स्कूली प्रोग्राम की तस्वीरें; पहचानिए कौन है ये क्यूट अभिनेत्री
Stock Market : उतार-चढ़ाव भरे बाजार में 26 फीसदी तक रिटर्न देंगे 4 शेयर, एक्सपर्ट हैं बुलिश, देखें डिटेल्स
PHOTOS: कुरुक्षेत्र में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया पर्दाफाश, महिला समेत 3 को इस हालत में पकड़ा