नई दिल्ली. Multibagger stocks: पिछले डेढ़ साल से वैश्विक अर्थव्यवस्था के दबाव में होने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. इस दौरान कई शेयरों ने मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में जगह बनाई है. जिंदल पॉली इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस (Jindal Poly Investment & Finance) भारतीय शेयर बाजार में मल्टीबैगर शेयरों में से एक है. यह 2021 में मल्टीबैगर शेयरों में से एक है लगभग 22 रुपये से चलकर 354 रुपये तक पहुंच गया. इसमें इस साल लगभग 1500 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
एक महीना पहले, 15 नवम्बर 2021 को, यह मल्टीबैगर स्टॉक NSE पर 289.20 रुपये पर बंद हुआ था और 14 दिसंबर 201 को ये स्टॉक 354 रुपये पर बंद हुआ. इस अवधि में लगभग 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले 6 महीनों में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ₹37.20 से बढ़कर ₹354 पर आ गया है, जो लगभग 852 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. इसी तरह, यदि हम पिछले साल का डेटा देखें तो ये शेयर 22 रुपये से चलकर 354 रुपये पर पहुंचा है. इसे प्रतिशत में देखा जाए तो 1500 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न बनता है.
ये भी पढ़ें – 35 पैसे का शेयर हो गया 200 रुपये का, तीन साल में 1 लाख बन गए 5 करोड़ से भी ज्यादा
एक साल में 1 लाख का 16 लाख
इस मल्टीबैगर स्टॉक के शेयर की कीमत की हिस्ट्री पर नजर डालें तो पता चलता है कि यदि किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज ₹1.22 लाख हो जाता. अगर किसी निवेशक ने 1 साल पहले इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता और आज तक वह निवेश बढ़कर 16 लाख 8 हजार रुपये बन गया होता.
बेंचमार्क इंडेक्स के साथ तुलना
पिछले एक साल में निफ्टी ने जहां 23.60 प्रतिशत रिटर्न दिया है और BSE सेंसेक्स ने 21.5 फीसद की बढ़ोतेरी दर्ज की है, वहीं Jindal Poly Investment & Finance ने इन बेंचमार्क इंडेक्सेस के मुकालबे कई गुणा रिटर्न दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Multibagger stock, Multibagger stock 2021, Stock market