होम /न्यूज /व्यवसाय /मुंबई से बेंगलुरु की हवाई यात्रा 2,000 से भी कम में, एयरलाइन कंपनियों में कंपीटिशन से पैसेंजर्स की चांदी

मुंबई से बेंगलुरु की हवाई यात्रा 2,000 से भी कम में, एयरलाइन कंपनियों में कंपीटिशन से पैसेंजर्स की चांदी

सरकार की तरफ से छूट मिलने के बाद हवाई किराए में कटौती आगे भी देखने को मिल सकती है.

सरकार की तरफ से छूट मिलने के बाद हवाई किराए में कटौती आगे भी देखने को मिल सकती है.

कोरोना काल में सरकार ने एयरलाइन कंपनियों के लिए किराए की सीमा तय की थी. कंपनियां तय सीमा से कम किराया नहीं रख सकतीं और ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

कोरोना काल में सरकार ने एयरलाइन कंपनियों के लिए किराए की सीमा तय की थी.
सरकार ने फेयर कैप को 31 अगस्‍त को हटा लिया था.
कंपनियों ने कुछ रूटों पर टिकट के दाम 25 फीसदी तक कम कर दिए हैं.

नई दिल्‍ली. पिछले 2 साल से हवाई किराये पर लगी ऊपरी और नीचली सीमा को सरकार ने 31 अगस्‍त को हटा दिया था. इस पाबंदी के हटते ही अब एयरलाइन कंपनियां अपनी मर्जी से टिकटों के दाम (Air Fare) तय कर रही हैं. इस पाबंदी का हटने का सबसे ज्‍यादा फायदा यात्रियों को हो रहा है. ज्‍यादा से ज्‍यादा यात्रियों को अपनी ओर खींचने के लिए कंपनियों ने टिकट के दाम 25 फीसदी तक कम कर दिए हैं, हालांकि यह सभी रूटों पर नहीं है. कुछ रूट ऐसे भी हैं, जहां का किराया काफी बढ़ गया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार की तरफ से छूट मिलने के बाद हवाई किराए में कटौती आगे भी देखने को मिल सकती है.

फेयर कैप का मतलब था कि कंपनियां तय सीमा से कम किराया नहीं रख सकतीं और न ही ऊपरी सीमा से ज्‍यादा बढ़ा सकती थीं. नई एयरलाइन कंपनी अकासा एयर (Akasa Air) सस्‍ता हवाई सफर कराने में सबसे आगे है. अकासा एयर ने मुंबई से अहमदाबाद, मुंबई से बेंगलुरू और  बेंगलुरू से कोच्चि की हवाई टिकटें 20 से 25 प्रतिशत तक सस्‍ती कर दी हैं. इंडिगो ने भी कई रूट्स पर अपनी टिकटों के दाम घटाए हैं.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण ध्‍यान दें, वेस्‍ट बंगाल, बिहार, यूपी-उत्‍तराखंड की ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, जानें सबकुछ

मुंबई से बेंगलुरु की यात्रा करें 1,996 रुपये में
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अकासा एयर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 13 सितंबर को बेंगलुरु से मुंबई से बीच किराया 2,268 रुपये है. इस कीमत पर 30 सितंबर तक इस रूट पर यात्रा की जा सकती है. वहीं, मुंबई से बेंगलुरू अगर आप अकासा एयर से जाते हैं तो आपको 2,000 रुपये भी कम खर्च करने होंगे. कंपनी 13 से 30 सितंबर के बीच 1996 रुपये मुंबई से बेंगलुरू जाने के लिए चार्ज करेगी. बेंगलुरू से कोच्चि जाने के लिए यात्रियों को 1,747 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, अकासा एयर की मुंबई से अहमदाबाद फ्लाइट की टिकट 1,397 रुपये में मिलेगी.

ये भी पढ़ें-  खुशखबरी! बुकिंग कैंसिल कराने पर अब मकान खरीदारों को नहीं होगा ज्‍यादा नुकसान, क्‍या है रेरा का आदेश?

इंडिगो ने भी कम किया किराया
देश की प्रमुख विमानन कंपनी इंडिगो ने भी अपने कई रूटों पर टिकटों के दाम घटाए हैं. इंडिगो ने बेंगलुरू से मुंबई का किराया घटाकर 2,269 रुपये कर दिया गया है. मुंबई से बेंगलुरू जाने के लिए 13 सितंबर को 2,418 रुपये इंडिगो फ्लाइट से यात्रा करने पर खर्चने होंगे. वहीं, अगर कोई यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से बेंगलुरू जाना चाहता है तो उसे 5,103 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. वहीं, 13 सितंबर को विस्तारा की सबसे सस्ती फ्लाइट मुंबई से बेंगुलरू के लिए 7,098 रुपये में है.

Tags: Air Lines, Air Tickets, Airlines, Indigo

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें