स्मॉल-कैप शेयर नर्मदा जिलेटिन एक सप्ताह से ज्यादा समय से बीएसई पर लगातार अपर सर्किट लगा रहा है.
मुंबई. शेयर बाजार में छोटी-मझोली कंपनियों के स्टॉक अक्सर रिटर्न और डिविडेंड देने के मामले में सुर्खियों में रहते हैं. इसी कड़ी में एक और नाम सामने आया है. स्मॉल-कैप शेयर नर्मदा जिलेटिन (Narmada Gelatines Ltd Share Price) एक सप्ताह से ज्यादा समय से बीएसई पर लगातार अपर सर्किट लगा रहा है. पिछले हफ्ते शुक्रवार को स्टॉक 52 हफ्ते के हाई पर बंद हुआ था. स्पेशल केमिकल बनाने वाली इस कंपनी का स्टॉक इस सप्ताह भी फोकस में रहेगा क्योंकि यह वित्तीय वर्ष 23 के लिए 100 रुपये प्रति शेयर स्पेशल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट है.
बीएसई पर शुक्रवार को नर्मदा जिलेटिन का स्टॉक ₹566.15 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर 5% की बढ़त के साथ बंद हुआ. यह स्टॉक का इस कंपनी का स्मॉल कैप कंपनी का बाजार पूंजीकरण करीब ₹342.50 करोड़ है.
एक साल में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न
हैरानी की बात है कि 7 दिसंबर से 16 दिसंबर तक बीएसई पर स्टॉक ने 5% से 10% का अपर सर्किट लगाया है. इस अवधि के दौरान स्टॉक में कम से कम ₹274.45 या 94.08% की वृद्धि हुई है. वहीं, साल-दर-साल रिटर्न के मामले में यह शेयर 200% से ज्यादा ROI के साथ एक मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ है.
एक साल के अंदर यह स्टॉक लगभग 232% चढ़ गया है, जिससे कई निवेशक मालामाल हो गए हैं. अगर किसी निवेशक ने पिछले साल दिसंबर में नर्मदा में 1 लाख रुपये का निवेश किया था, तो आज की तारीख में उनके निवेश की कुल कीमत 3.31 लाख रुपये से ज्यादा हो गई होती.
नर्मदा जिलेटिन लिमिटेड ने 100 रुपये प्रति इक्विटी शेयर स्पेशल डिविडेंड के लिए 19 दिसंबर रिकॉर्ड डेट तय की है. खास बात है कि कंपनी का अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है. FY22 में कंपनी ने ₹10 प्रति इक्विटी शेयर पर कुल 100% का इक्विटी लाभांश का भुगतान किया है.
1961 में शुरू हुई नर्मदा जिलेटिन ने भारत में ऑसीन और जिलेटिन निर्माण का काम करती है. कंपनी मध्य प्रदेश में स्थित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Multibagger stock, Share market, Stock market
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!
माधुरी दीक्षित से शेफाली शाह तक, 5 एक्ट्रेसेज ओटीटी पर दिखा रहीं दम, किरदार देख मुरीद हुए फैंस