आज NDTV के शेयर में 5 फीसदी की वृद्धि हुई है.
नई दिल्ली. शेयर बाजार से जुड़े लोगों को जैसा प्रतीत हो रहा था, हुआ भी बिल्कुल वैसा ही. बुधवार को न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड अर्थात एनडीटीवी के शेयर्स में खुलते ही अपर सर्किट लग गया. आज ओपनिंग के समय निफ्टी और सेंसेक्स पर बेशक दबाव देखा गया हो, लेकिन NDTV के शेयर में 5 फीसदी की वृद्धि हुई है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कल मंगलवार को इस शेयर ने 369.75 रुपये पर क्लोजिंग दी थी. और सुबह यह 379 रुपये पर खुला और देखते ही देखते 18.75 रुपये बढ़कर (5 फीसदी के अपर सर्किट) पर पहुंच गया. आज यह शेयर 388.20 रुपये पर है और इसमें केवल खरीदार बचे हैं, जबकि बेचने के लिए कोई तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें – शेयर बाजार, सोना-चांदी समेत बिजनेस जगत की तमाम बड़ी खबरें
एनडीटीवी की प्राइस हिस्ट्री
इस साल की शुरुआत में यह स्टॉक लगभग 115 रुपये के आसपास था, जोकि अब मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है. 3 जनवरी 2022 को इस साल का पहला ट्रेडिंग दिन था. इस दिन एनडीटीवी का शेयर 114.94 रुपये पर बंद हुआ था. इसके बाद 25 मार्च 2022 को इस शेयर ने 276.15 रुपये का हाई लगाया. हालांकि मार्च के बाद यह शेयर गिरने लगा.
12 मई 2022 को यह शेयर एक बार फिर से 150.35 रुपये पर बंद हुआ. मार्च से लेकर मई 2022 तक यह लगभग 45 फीसदी गिर चुका था. 8 जुलाई के बाद एनडीटीवी के स्टॉक ने एक बार फिर तेजी पकड़ी और आज 24 अगस्त को यह 388 रुपये का स्तर भी पार कर चुका है.
ये भी पढ़ें – NDTV में 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी अडानी समूह की कंपनी, दिया ओपन ऑफर
50 दिनों में 144 फीसदी बढ़ा
पिछले 50 दिनों की बात करें तो यह शेयर 144 फीसदी से अधिक रिटर्न दे रहा है. 6 जुलाई को यह स्टॉक 164.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. इसी बीच 20 जुलाई 2022 को इसने 20 फीसदी का अपर सर्किट लगाया. 22 जुलाई को एक बार फिर से 20 फीसदी के अपर सर्किट पर बंद हुआ. इसके बाद 3 अगस्त 2022 को इसने 10 फीसदी का अपर सर्किट लगाया था.
17 अगस्त को एक बार फिर यह 10 फीसदी के अपर सर्किट पर बंद होकर 331.35 रुपये पर पहुंच गया. 19 अगस्त को फिर इसने 10 फीसदी का ऊपरी सर्किट लगाया. अब इसका सर्किट घटकर 5 फीसदी हो चुका है. आज 24 अगस्त को एक बार फिर से अपर सर्किट पर बंद हुआ है.
अडानी ग्रुप ने यूं ली NDTV में हिस्सेदारी
बता दें कि कल (मंगलवार) को खबर आई अडानी ग्रुप ने एक कंपनी को खरीदा है, जिसका नाम है विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL). वीसीपीएल ने 2009 और 2010 में एनटीडीवी की प्रमोटर कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड को 403.85 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था. आरआरपीआर का मालिकाना हक रॉय दंपति (प्रणय रॉय और राधिका रॉय) के पास है. दोनों की NDTV में 32.26 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें – पैसा बनाने का मौका: एक्सपर्ट्स ने बताए कुछ स्टॉक, जो दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न
जब RRPR ने एनडीटीवी के लिए कर्ज लिया था, तब बदले में वीसीपीएल को वारंट जारी किए थे. इन वारंट्स का मतलब था कि वीसीपीएल, आरआरपीआर में 99.9 फीसदी तक की हिस्सेदारी ले सकती थी. अब यहां एंट्री हुई अडानी ग्रुप की. अडानी ग्रुप ने वीसीपीएल का अधिग्रहण किया और उसके बाद उन्हीं वारंट्स का इस्तेमाल एनडीटीवी में हिस्सेदारी पाने के लिए किया.
एनडीटीवी ने क्या कहा
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) को भेजे एक नोटिस में NDTV ने कहा कि उन्हें इस अधिग्रहण की जानकारी नहीं दी गई है. NDTV ने दावा किया कि उसके संस्थापकों (प्रणय रॉय और राधिका रॉय) से इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही उनकी सहमति ली गई है.
NDTV ने मंगलवार को कहा कि कंपनी या उसके फाउंडर-प्रमोटर्स से बात किए बिना VCPL ने नोटिस भेज दिया. इसमें कहा गया कि VCPL ने RRPR में 99.50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के अधिकार का इस्तेमाल किया है.
उधर, वीसीपीएल का 11.75 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के बाद अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी में 26 प्रतिशत और हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. इसके लिए एक ओपन ऑफर देते हुए अडानी ग्रुप 294 रुपये प्रति शेयर ऑफर कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Adani Group, Business news, Business news in hindi, Share market, Stock market, Stocks