जेवर एयरपोर्ट
नई दिल्ली. यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) के क्षेत्र में भी जमीन अब महंगी हो गई है. सोमवार को अथॉरिटी की बोर्ड बैठक में जमीन आवंटन के रेट (Allotment Rate) बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है. इस प्रस्ताव के बाद अब आवासीय, इंडस्ट्रियल (Industrial) और ग्रुप हाऊसिंग (Group Housing) समेत सभी तरह के यूज वाली जमीन के रेट (Land Rate) बढ़ गए हैं. एक अप्रैल, 2021 से यह रेट प्रभावी माने जाएंगे. कीमत में 5 फीसद की बढ़ोतरी की गई है. दो साल बाद जमीन महंगी हुई है. बीते दो साल से अथॉरिटी ने किसी भी तरह की कीमत नहीं बढ़ाई थी.
देखें रेट लिस्ट, कहां-कितने बढ़े रेट
कमर्शियल- कमर्शियल कैटेगिरी में पहले आवंटन की दर 36 हजार से 44 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तक थीं. लेकिन अब यह रेट बढ़कर 37800 से 46200 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक हो गए हैं.
ग्रुप हाऊसिंग - बिल्डर्स को ग्रुप हाउसिंग स्कीम के लिए पहले जमीन का आवंटन 17200 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से किया जा रहा था. अब उसी जमीन का आवंटन 18,060 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से किया जाएगा.
आवासीय - आवासीय जमीन का आवंटन रेट भी अभी तक 16550 से 16,870 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक थे. उसी जमीन के अब 17377 से 17713 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक हो गए हैं.
1 रुपये के हिसाब से दी 12770 वर्गमीटर जमीन, यमुना अथॉरिटी ने ATS के प्रस्ताव पर लगाई मुहर
इंडस्ट्री - इंडस्ट्रियल प्लाट के रेट भी महंगे हो गए हैं. रेट बढ़ने से पहले इसकी रेट 4050 से 6670 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक थे. लेकिन अब यह रेट बढ़कर 4252 से 7003 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक हो गए हैं.
इंस्टीट्यूशनल - सेल्फ फाइनेंस स्कूल- कॉलेज और प्राइवेट अस्पताल बनाने के लिए जमीन का रेट 4150 से 11690 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक था. लेकिन अब यह रेट बढ़कर 4357 से 12274 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक हो गई हैं.
आईटी-आईटीएस - आईटी सेक्टर के लिए प्लाट के आवंटन रेट 4230 से 8020 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक थे. लेकिन अब इस सेक्टर में भी 4441 से 8421 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से प्लाट मिलेंगे.
मनोरंजन - अभी तक आवंटन रेट 3740 से 5680 रुपये प्रति वर्ग मीटर था, जो अब बढ़कर 3927 से 5964 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक हो गया है.
खेलकूद - खेलकूद के संबंध में जमीन का आवंटर रेट 8370 से 9550 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक था. लेकिन अब नया रेट 8788 से 10027 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से होगा.
मिक्स लैंड यूज - मिक्स लैंड यूज वाले मामलों में जमीन का आवंटन 4250 से 4870 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से होता था. लेकिन अब इसके रेट भी बढ़कर 4462 से 5113 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jewar airport, Noida news, Yamuna Authority, Yamuna Expressway