होम /न्यूज /व्यवसाय /Railway Knowledge: होली पर टिकट की नो टेंशन! रेलवे आपको बुलाकर देगा सीट, बुकिंग करते समय...

Railway Knowledge: होली पर टिकट की नो टेंशन! रेलवे आपको बुलाकर देगा सीट, बुकिंग करते समय...

 प्रीमियम तत्काल के लिए एजेंट  बुकिंग नहीं कर सकता है.

प्रीमियम तत्काल के लिए एजेंट बुकिंग नहीं कर सकता है.

Railway Knowledge- प्रीमियम तत्काल (Premium Tatkal) भी रेगुलर तत्काल टिकट स्कीम की तरह ही है. दोनों में अंतर यह है कि प ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

प्रीमियम तत्‍काल में भी सफर से 24 घंटे पहले टिकट बुक की जा सकती है.
एसी क्लास की टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे तो नॉन एसी की 11 बजे चालू होती है.
प्रीमियम तत्‍काल में टिकट का दाम फिक्‍स नहीं होता और यह घटता-बढ़ता रहता है.

नई दिल्‍ली. त्‍योहारी सीजन में ट्रेन में कंफर्म टिकट (Confirmed Train Ticket) मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है. खासकर, अगर आप अपनी यात्रा से कुछ समय पहले टिकट बुक करते हैं तो होली (Holi), दिवाली और छठ पूजा के समय तो हालात यह होते हैं कि तत्‍काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Book) कराने पर भी सीट नहीं मिलती. लेकिन, तत्‍काल में भी कंफर्म टिकट न मिलने पर कंफर्म टिकट पाने का एक और भी विकल्‍प है. वह है प्रीमियत तत्‍काल. इसलिए होली पर घर जाने के लिए अगर आपको कंफर्म टिकट न मिले, तो आईआरसीटीसी (IRCTC Premium Tatkal Ticket Booking) की प्रीमियम तत्‍काल सुविधा का इस्‍तेमाल करें.

प्रीमियम तत्‍काल में भी तत्‍काल की तरह ही सफर से लगभग 24 घंटे पहले टिकट बुक किया जा सकता है. प्रीमियम तत्काल की बुकिंग तत्काल के वक्त ही होती है. एसी क्लास की टिकट के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है तो जबकि नॉन एसी के लिए सुबह 11 बजे बुकिंग चालू हो जाती है. आईआरसीटीसी प्रीमियम तत्काल के लिए किसी भी एजेंट को बुकिंग की अनुमति नहीं देता है.

ये भी पढ़ें-   Railway Knowledge: कभी सोचा है, हजारों पैसेंजर से भरी चलती ट्रेन में अगर सो जाए ड्राइवर, तो नॉन स्टॉप भागेगी ट्रेन या होगा क्या?

टिकट के पैसे लगते हैं ज्‍यादा
तत्काल के मुकाबले इसमें सीट मिलने की अधिक संभावना रहती है. साथ ही प्रीमियम तत्‍काल भारतीय रेल में यह सबसे महंगा टिकट माना जाता है. प्रीमियम तत्काल में टिकट का किराया स्टैंडर्ड तत्काल से लगभग दोगुना होता है. इस पर डायनैमिक फेयर लागू होता है. टिकट का दाम फिकस नहीं होता. यह खाली सीटों की उपलब्‍ध संख्‍या के अनुसार ऊपर-नीचे होता रहता है. इस विकल्प का लाभ इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की वेबसाइट और मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें-   Railway Knowledge : क्‍या होता है विकल्‍प रिजर्वेशन, किसको मिलता है फायदा और कैसे उठा सकते हैं लाभ?

तत्‍काल से कैसे है अलग?
तत्‍काल और प्रीमियम तत्‍काल में कुछ बातों को लेकर फर्क है. सबसे पहली बात तो यह है कि प्रीमियम तत्‍काल की सुविधा सभी ट्रेनों में उपलब्‍ध नहीं है. प्रीमियम तत्‍काल का किराया तत्‍काल से ज्‍यादा होता है. प्रीमियम तत्काल में टिकट कैंसिल करने पर रिफंड नहीं मिलता. प्रीमियम तत्‍काल में केवल कंफर्म टिकट ही मिलता है. प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग की बुकिंग केवल ऑनलाइन ही की जा सकती है. बच्‍चों के लिए प्रीमियम तत्‍काल से टिकट बुक कराने पर पूरे पैसे देने होते हैं.

ऐसे करें प्रीमियम तत्‍काल टिकट बुक
यात्रियों को आरक्षण करने से पहले प्रीमियम तत्काल ट्रेन सूची को देख लेनी चाहिए क्योंकि यह सेवा सभी ट्रेनों में उपलब्ध नहीं है. ऑनलाइन टिकट बुक करने का यह है तरीका-

  • अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके IRCTC  वेबसाइट पर लॉग इन करें.
  • Book Ticket  सेक्शन में जाएं अपना यात्रा विवरण भरें.
  • यात्रा की तारीख चुनें और सबमिट पर क्लिक करें.
  • अब आप ट्रेनों की सूची देख सकते हैं.
  • प्रीमियम तत्काल टिकट के साथ ट्रेन को दिखाने वाले कोटा सेक्शन के बगल में “प्रीमियम तत्काल” बटन पर क्लिक करें.
  • कम से कम किराए वाली ट्रेन का चयन करके ट्रेन टिकट बुक करें.
  • मतदाता पहचान पत्र, पैन या सरकार द्वारा जारी अन्य पहचान पत्र के अनुसार यात्रियों का सटीक विवरण भरें.
  • हो सके तो टिकट का प्रिंटआउट ले लें या मेल में मिले ई-टिकट का इस्तेमाल करें.

Tags: Business news in hindi, Indian railway, Railway, Railway Knowledge, Train ticket

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें