प्रीमियम तत्काल के लिए एजेंट बुकिंग नहीं कर सकता है.
नई दिल्ली. त्योहारी सीजन में ट्रेन में कंफर्म टिकट (Confirmed Train Ticket) मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है. खासकर, अगर आप अपनी यात्रा से कुछ समय पहले टिकट बुक करते हैं तो होली (Holi), दिवाली और छठ पूजा के समय तो हालात यह होते हैं कि तत्काल टिकट बुक (Tatkal Ticket Book) कराने पर भी सीट नहीं मिलती. लेकिन, तत्काल में भी कंफर्म टिकट न मिलने पर कंफर्म टिकट पाने का एक और भी विकल्प है. वह है प्रीमियत तत्काल. इसलिए होली पर घर जाने के लिए अगर आपको कंफर्म टिकट न मिले, तो आईआरसीटीसी (IRCTC Premium Tatkal Ticket Booking) की प्रीमियम तत्काल सुविधा का इस्तेमाल करें.
प्रीमियम तत्काल में भी तत्काल की तरह ही सफर से लगभग 24 घंटे पहले टिकट बुक किया जा सकता है. प्रीमियम तत्काल की बुकिंग तत्काल के वक्त ही होती है. एसी क्लास की टिकट के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है तो जबकि नॉन एसी के लिए सुबह 11 बजे बुकिंग चालू हो जाती है. आईआरसीटीसी प्रीमियम तत्काल के लिए किसी भी एजेंट को बुकिंग की अनुमति नहीं देता है.
टिकट के पैसे लगते हैं ज्यादा
तत्काल के मुकाबले इसमें सीट मिलने की अधिक संभावना रहती है. साथ ही प्रीमियम तत्काल भारतीय रेल में यह सबसे महंगा टिकट माना जाता है. प्रीमियम तत्काल में टिकट का किराया स्टैंडर्ड तत्काल से लगभग दोगुना होता है. इस पर डायनैमिक फेयर लागू होता है. टिकट का दाम फिकस नहीं होता. यह खाली सीटों की उपलब्ध संख्या के अनुसार ऊपर-नीचे होता रहता है. इस विकल्प का लाभ इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन की वेबसाइट और मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए ले सकते हैं.
तत्काल से कैसे है अलग?
तत्काल और प्रीमियम तत्काल में कुछ बातों को लेकर फर्क है. सबसे पहली बात तो यह है कि प्रीमियम तत्काल की सुविधा सभी ट्रेनों में उपलब्ध नहीं है. प्रीमियम तत्काल का किराया तत्काल से ज्यादा होता है. प्रीमियम तत्काल में टिकट कैंसिल करने पर रिफंड नहीं मिलता. प्रीमियम तत्काल में केवल कंफर्म टिकट ही मिलता है. प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग की बुकिंग केवल ऑनलाइन ही की जा सकती है. बच्चों के लिए प्रीमियम तत्काल से टिकट बुक कराने पर पूरे पैसे देने होते हैं.
ऐसे करें प्रीमियम तत्काल टिकट बुक
यात्रियों को आरक्षण करने से पहले प्रीमियम तत्काल ट्रेन सूची को देख लेनी चाहिए क्योंकि यह सेवा सभी ट्रेनों में उपलब्ध नहीं है. ऑनलाइन टिकट बुक करने का यह है तरीका-
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Indian railway, Railway, Railway Knowledge, Train ticket
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS
13 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम इंडिया, द्रविड़ और रोहित शर्मा की योजना, फैसले से चौंकाया