अगर आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में जिसे आप शुरू कर रेगुलर इनकम कर सकेंगे. आप स्कूल बैग बनाने की फैक्ट्री लगा सकते हैं. यह ऐसा काम है, जिसमें नुकसान बहुत कम है और अगर सही से मार्केटिंग हो गई तो आप अच्छा खासा कमा कर सकते हैं.
इस बिजनेस के लिए आपको ज्यादा पैसों की भी जरूरत नहीं होगी. अगर आपके पास 10 से 12 लाख रुपए हैं तो आप ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं. अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप सरकारी स्कीम के तहत लोन लेकर भी यह काम शुरू कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इस बिज़नेस के बारे में जरूरी जानकारियां.
ये भी पढ़ें: 4 लाख तक हो सकती है कमाई, 2 लाख में शुरू करें ये तीन बिजनेस
इतने पैसों में शुरू हो जाएगा ये बिजनेस
केंद्र सरकार के अधीनस्थ संगठन नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (एनएसआईसी) द्वारा तैयार की गई प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, यदि आप साल भर में 15 हजार बैग बनाने वाली फैक्ट्री लगाना चाहते हैं तो मशीनरी एवं इक्विपमेंट, तीन महीने की वर्किंग कैपिटल, रॉ-मटेरियल और यूटिलिटीज पर लगभग 11 लाख 55 हजार रुपए के इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ेगी.
चाहिए इतना स्पेस
रिपोर्ट के मुताबिक, सालाना 15 हजार बैग बनाने वाली यूनिट के लिए आपको लगभग 120 वर्ग मीटर स्पेस की जरूरत पड़ेगी, जिसमें कम से कम 100 वर्ग मीटर कवर्ड हो. यहां बिजली का लोड 2 किलोवाट से लेकर 5 किलोवाट तक की जरूरत पड़ेगी, जबकि पानी के नॉमर्ल कनेक्शन से काम चल जाएगा.
ये भी पढ़ें: अब बदलेगा आपका पासपोर्ट! चिप में सेव होंगी सीक्रेट जानकारी!
70 से 80 फीसदी तक मिल सकता है लोन
अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आपको केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लोन भी मिल सकता है. इसके लिए आपको अलग से कोई प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने की जरूरत नहीं है. आप इसी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बैंक को दे कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बैंक आपको 70 से 80 फीसदी लोन भी दे सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से चल रही मुद्रा योजना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.
कौन सी मशीनरी और रॉ-मटेरियल की होगी जरूरत
आपको मशीनरी के तौर पर एक सिंगल निडल फ्लैट बेड सिलाई मशीन, स्क्रीन प्रिंटिंग इक्वीपमेंट, टूल्स और रॉ-मटेरियल के तौर पर डिजाइन कपड़ा, नायलोन स्ट्रेप, डी-रिंग, जिप, रिवेट्स, कॉटन टेप, बकल, लॉक्स, धागे, एडहेसिव, पैकिंग मैटिरियल की जरूरत पड़ेगी.
ये भी पढ़ें: बैंक में एक से ज्यादा अकाउंट हैं तो उठाना पड़ेगा भारी नुकसान
इतनी होगी इनकम
वैसे तो अलग-अलग बैग की अलग अलग कीमत रखी जा सकती है, लेकिन यदि बैग का औसत मूल्य 100 रुपए भी रखा जाए तो 15 हजार बैग की कीमत लगभग 15 लाख रुपए हुई, जबकि आपकी इन्वेस्टमेंट 11 लाख 55 हजार रुपए है. यानी कि आप पहले साल में लगभग 3 लाख 45 हजार रुपए कमा लेते हैं, जबकि अगले साल से आपका मशीनरी और इन्स्टॉलेशन का खर्च कम हो जाएगा, जिससे आपकी कमाई और बढ़ सकती है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business, Business opportunities, India business, New Business Idea, Small business
FIRST PUBLISHED : June 29, 2019, 05:42 IST