प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली. डॉ. ट्रस्ट ब्रांड से हेल्थकेयर और वेलनेस प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी न्यूरेका लिमिटेड (Nureca Ltd) पब्लिक ऑफर के जरिये 100 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. दरअसल, कंपनी 15 फरवरी को आईपीओ (IPO) पेश कर रही है, जो 17 फरवरी 2021 को बंद हो जाएगा. न्यूरेका लिमिटेड ने इस आईपीओ के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर का प्राइस बैंड (Price Band) 396-400 रुपये तय किया गया है. वहीं, इसमें पैसा लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 35 शेयर के लिए बोली लगानी पड़ेगी यानी इसका लॉट साइज 35 इक्विटी शेयर रखा गया है. कंपनी ने आईपीओ के लिए आईटीआई कैपिटल लिमिटेड को लीड मैनेजर नियुक्त किया है.
आईपीओ में किसके लिए कितने शेयर किए गए हैं आरक्षित
न्यूरेका लिमिटेड के आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित रहेगा. इसके अलावा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NIIs) के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रखा गया है. आईपीओ में कंपनी के योग्य कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपये के शेयर सब्सक्रिप्शन के लिए आरक्षित किए गए हैं. कर्मचारियों को इश्यू प्राइस से 20 रुपये डिस्काउंट पर शेयर मिलेगा. इस आईपीओ में कंपनी को प्रमोटर्स बिक्री पेशकश (OFS) के जरिये अपने कुछ शेयर बेचेंगे. वहीं फ्रेश शेयर भी जारी किए जाएंगे. कंपनी के स्टॉक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे.
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में मामूली गिरावट! Sensex अब भी 51,300 के पार तो Nifty 15,100 के स्तर पर हुआ बंद
आईपीओ से जुटने वाले फंड का कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी
कंपनी का इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल प्रेजेंस काफी मजबूत है. न्यूरेका की साझेदारी कई ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ है. कंपनी ने अपना ऐसेट बेस मजबूत करने में कामयाबी पाई है. मार्च 2019 से मार्च 2020 के बीच कंपनी के रेवेन्यू में 60 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) को दी गई जानकारी के मुताबिक, न्यूरेका इस आईपीओ से जुटाए जाने वाले फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट खर्च को पूरा करने में करेगी. साथ ही कंपनी अपनी बिजिबिलिटी और ब्रांड इमेज सुधारने में भी इसका इस्तेमाल करेगी.
ये भी पढ़ें- अगर आपने भी ली है LIC की कोई पॉलिसी और नहीं पता मैच्योरिटी या प्रीमियम का स्टेटस तो जानें कैसे करेंगे चेक
असंगठित बाजार में काम करने के बाद भी अच्छी रही ग्रोथ
न्यूरेका लिमिटेड क्रॉनिक डिजीज प्रोडक्ट्स, मदर एंड चाइल्डकेयर प्रोडक्ट्स के साथ ऑर्थोपेडिक प्रोडक्ट्स बनाती है. साथ ही अपनी वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और रिटेलर्स के जरिये इन प्रोडक्ट्स को बेचती है. जानकारों का कहना है कि कि कंपनी असंगठित बाजार में काम करती है, लेकिन वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही में जबरदस्त ग्रोथ हासिल की है. कंपनी की सेल्स में काफी वृद्धि दर्ज की गई है. साथ ही उसकी ई-कॉमर्स स्ट्रेटजी कामयाब रही है. वहीं, इश्यू साइज छोटा होने से निवेशक मुनाफा कमा सकते हैं. बता दें कि कंपनी का 30 सितंबर 2020 को खत्म हुई तिमाही में शुद्ध लाभ 36.18 करोड़ रुपये रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Health News, IPO, Share market, Stock Markets