होम /न्यूज /व्यवसाय /निर्धारित सीमा में है अडानी ग्रुप में एसबीआई और एलआईसी का निवेश: निर्मला सीतारमण

निर्धारित सीमा में है अडानी ग्रुप में एसबीआई और एलआईसी का निवेश: निर्मला सीतारमण

वित्‍त मंत्री ने कहा कि बैंकों का एनपीए घट रहा है.

वित्‍त मंत्री ने कहा कि बैंकों का एनपीए घट रहा है.

Nirmala Sitharaman Interview- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेटवर्क18 समूह को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि भार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

वित्‍त मंत्री ने भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत बताते हुए ग्रोथ जारी रहने की बात कही.
बजट में सभी वर्गों का खयाल रखने की बात भी निर्मला सीतारमण ने कही.
बैंकिंग सेक्‍टर में एनपीए घटने को वित्‍त मंत्री सीतारमण अच्‍छा संकेत बताया.

नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2023-24 पेश करने के बाद किसी निजी टीवी न्यूज को अपना पहला इंटरव्यू नेटवर्क 18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी को दिया. निर्मला सीतारमण ने न्‍यूज 18 इंडिया को बताया कि भारतीय शेयर बाजार मजबूत है. इस पर बजट का सकारात्‍मक असर आने वाले कुछ दिनों में दिखाई देगा. वित्‍त मंत्री ने अडानी के शेयरों में गिरावट और इसके शेयर बाजार, SBI व एलआईसी (LIC) पर असर पर भी जवाब दिया.

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, “दोनों ही संस्‍थाओं के CMD इस पर विस्‍तार से बयान दे चुके हैं. वे साफ कर चुके हैं कि अडानी ग्रुप में उनका सीमित निवेश है, जो तय सीमा के भीतर हुआ है. अडानी ग्रुप के शेयरों में निवेश से उनको अभी तक प्रॉफिट हुआ है. बाजार रेगुलेटर अच्‍छा काम कर रहे हैं. भारतीय शेयर बाजार पर निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है.” विदेशी निवेशकों के भारतीय बाजार पर रुख के बारे में सीतारमण ने कहा कि निवेशकों के व्‍यवहार में बदलाव सामान्‍य बात है. उन्‍होंने भारतीय बैंकिंग सेक्‍टर की स्थिति मजबूत बताई और कहा कि बैंकों का एनपीए घट रहा है और आज भारतीय बैंक तेजी से ग्रोथ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-   Nirmala Sitharaman Interview: पीएम ने टैक्स स्लैब को आसान करने के लिए कहा था, हम करदाताओं का सम्मान करते हैं- FM सीतारमण

पब्लिक सेक्‍टर बैंकों के निजीकरण के सवाल पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस विषय में प्रक्रिया जारी है. उन्‍होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि सरकार किस बैंक का निजीकरण करना चाहती है. उन्‍होंने कहा कि फिलहाल भारतीय बैंकिंग सेक्‍टर कंफर्टेबल स्थिति में है. उन्‍हें बाजार से अच्‍छा पैसा मिल रहा है. प्राइवेटाइजेशन पर हमारी प्रक्रिया लगातार जारी है.
" isDesktop="true" id="5325321" >

ग्रोथ रहेगी जारी
भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर टिप्‍पणी करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था लगातार विकास कर रही है. हर क्षेत्र में मांग में इजाफा हो रहा है. कुछ सर्वेक्षणों में ग्रामीण मांग के कमजोर होने संबंधी दावों पर उन्‍होंने कहा कि ऐसा नहीं है. ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था भी बढ़ रही है. कृषि मशीनरी की बढ़ती मांग और जीएसटी कलेक्‍शन में वृद्धि से इसका पता चलता है. हम ग्रामीण और शहरी दोनों जगह ग्रोथ देख रहे हैं.

Tags: Budget 2023, Business news in hindi, FM Nirmala Sitharaman, News18 Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें