कार निर्माता कंपनी निसान ने दुनियाभर में 10,000 पदों पर छंटनी की योजना बनाई है. जापानी मीडिया ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. कंपनी की यह कोशिश खुद को मुश्किलों से उबारना है. इससे पहले मई में निसान ने 4,800 पदों पर कटौती की घोषणा की थी. पिछले वित्त वर्ष में निसान का शुद्ध लाभ एक दशक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था. कंपनी ने अगले 12 माह तक मुश्किल कारोबार परिदृश्य की बात कही है.
ये भी पढ़ें: HDFC ने बदली FD की दरें,जान लें नए रेट्स नहीं तो होगा नुकसान
कंपनी बृहस्पतिवार को पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी करेगी और निसान के प्रवक्ता ने कहा कि उससे पहले छंटनी से जुड़ी खबरों पर वह किसी तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका एवं यूरोप में कंपनी के वाहनों की बिक्री में कमी, पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन की अचानक गिरफ्तारी एवं फ्रांस की साझीदार रेनो के साथ तनातनी के कारण निसान मुश्किलों का सामना कर रही है.
इससे सैमसंग में छटनी की खबर थी
चीनी मोबाइल कंपनियां बाकी मोबाइल कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है. इसका असर अब दिखने भी लगा है. कोरिया की
दिग्गज कंपनी सैमसंग भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या कम करने वाली है. कंपनी एम्प्लाइज की संख्या में 1000 तक की कटौती करने वाली है. हालांकि सैमसंग के पीआर ने भी बात पर टिप्पणी करने माना कर दिया था.
ये भी पढ़ें: सिगरेट पीने वालों के लिए बड़ी खबर! लगेगा हजारों का जुर्मानाब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Job and growth, Job insecurity, Job loss
FIRST PUBLISHED : July 24, 2019, 13:36 IST