होम /न्यूज /व्यवसाय /NMACC में नीता अंबानी ने कहा- हम लंबे समय से प्रयासरत थे, आज गर्व महूसस कर रहे

NMACC में नीता अंबानी ने कहा- हम लंबे समय से प्रयासरत थे, आज गर्व महूसस कर रहे

नीता अंबानी ने कहा NMACC एक सपने के सच होने जैसा है.

नीता अंबानी ने कहा NMACC एक सपने के सच होने जैसा है.

नीता अंबानी ने अपनी स्पीच में कहा, 'हमारी संस्कृति हजारों वर्षों से न केवल बची है, बल्कि फली-फूली है. हम सबसे पुरानी सभ ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. मुंबई में शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की ओपनिंग हो गई. इस दौरान देश-विदेश के कलाकार, धर्म गुरु, खेल और व्यापार जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं. उद्घाटन समारोह की मेजबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी ने की. नीता अंबानी ने इस मौके पर एक स्पीच भी दी. इस स्पीच में भारत की सभ्यता, विधिधता और संस्कृति पर आधारित कई महत्वपूर्ण बातें शामिल थीं. इस सेंटर को विश्वभर से मिले सपोर्ट से अभिभूत नीता अंबानी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों का तहेदिल से धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बड़ी खुशी और सम्मान की बात है. NMACC का निर्माण बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड गार्डन्स में किया गया है.

नीता अंबानी ने अपनी स्पीच में कहा, ‘हमारी संस्कृति हजारों वर्षों से न केवल बची है, बल्कि फली-फूली है. हम सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक हैं जो विविधताओं से परिपूर्ण है. मुकेश (अंबानी) और मेरे लिए, NMACC एक सपने के सच होने जैसा है. लंबे समय तक हमने एक सपना संजोया था कि भारत एक विश्व स्तरीय सांस्कृतिक केंद्र होना चाहिए. सिनेमा और संगीत, नृत्य और नाटक, साहित्य और लोककथाओं, कला और शिल्प, विज्ञान और अध्यात्म यह सब भारत की अमूर्त राष्ट्रीय संपदा है. आर्ट और कल्चर को बढ़ावा देने के लिए हम काफी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे.’

" isDesktop="true" id="5728851" >

ये भी पढ़ें: तस्वीरों में : NMACC के भव्य उद्घाटन समारोह में नीता अंबानी का खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस

उन्होंने आगे कहा, ‘संस्कृति हमारी समझ, सहिष्णुता और सम्मान के धागों को बुनती है, जो समुदायों और देशों को आपस में जोड़े रखती है. संस्कृति मानवता के लिए आशा और खुशी लाती है. एक कलाकार के रूप में मैं उम्मीद करती हूं कि यह केंद्र कला, कलाकारों और दर्शकों के लिए महत्वपूर्ण स्थान साबित हो. यह एक ऐसा केंद्र है जहां, कलाकार अपने पर गर्व महसूस कर सकें. हम इस केंद्र को न केवल बड़े शहरों से, बल्कि देश के छोटे शहरों, कस्बों और दूरदराज के गांवों से भी बेहतरीन प्रतिभाओं का घर बनने की कल्पना करते हैं. जब तक हमारे पास मंच है, हमारी आवाज है, तब तक हमारे पास अपनी बात कहने और दुनिया को बदलने की ताकत है. हम चाहते हैं कि यह एक ऐसा केंद्र बने, जो कला, संस्कृति और ज्ञान की त्रिवेणी का संगम हो.’

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी के मौके पर रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी, श्लोका अंबानी, स्वाति पीरामल, आकाश अंबानी, और अजय पीरामल. (दायें से बायें)

रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन ने कहा, ‘जब मैंने आज इस ग्रैंड थियेटर मंच पर प्रदर्शन किया तो मैंने अपने आप को काफी उत्हासित महसूस किया. इतने दशकों तक मंच से दूर रहने के बाद भी मैं आज भी वही ऊर्जा महसूस कर रही हूं, जो मैं तब महूसस करती थी, जब 6 साल की थी. कॉलेज में मेरा पहला नाटक फिरोज नामक एक युवा प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ था. जैसा कि कहते हैं, जीवन एक पूर्ण चक्र है… मैं अपने दोस्त फ़िरोज़ को आज यहां मेरे साथ नाट्यशाला के पहले निर्देशक के रूप में पाकर बहुत खुश हूं.’

नीता अंबानी ने आगे कहा, ‘मेरे प्यारे दोस्तों, समाप्त करने से पहले मैं अपने परिवार को मुझ पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं विशेष रूप से अपने ससुर श्री धीरूभाई अंबानी को याद करना चाहती हूं, जो महिला सशक्तीकरण में विश्वास करते थे और उन्होंने मुझे बड़ा सोचने के लिए प्रोत्साहित किया. पिता श्री रवींद्रभाई की सज्जनता और करुणा मेरा मार्गदर्शन करती रहती है. मैं अपनी मां को धन्यवाद देना चाहती हूं, जो आज दर्शकों में हमारे साथ हैं. उनके प्यार, सकारात्मकता, आध्यात्मिकता और कड़ी मेहनत ने मुझे वह बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो आज मैं हूं. मेरी सास निरंतरता के लिए मेरी प्रेरणा हैं और वे भी आज यहां मौजूद हैं.

nita mukesh ambani cultural centre, nita mukesh ambani cultural centre mumbai, nita mukesh ambani cultural centre opening, Mukesh ambani, nita ambani, nita mukesh ambani cultural centre news, faclities at nita mukesh ambani cultural centre mumbai, reliance cmd mukesh ambani, NMACC, nita ambani speech, nite ambani dance video

मेरे 6 बच्चे ईशा, आनंद, श्लोका, आकाश, राधिका और अनंत का प्यार, समर्थन, और उत्साह मेरी ताकत हैं. मेरे 2 अनमोल पोते – पृथ्वी, आद्या शक्ति और कृष्णा मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी हैं. अंत में मैं अपने पति मुकेश (अंबानी) का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, जिन्होंने हमेशा मेरे हर सपने पर विश्वास किया, जिसके बिना कुछ भी संभव नहीं होता. जिंदगी के सफर को इतना खूबसूरत बनाने के लिए शुक्रिया. सबसे खास बात है कि हमारे पास दुनिया की सबसे युवा आबादी है. आज हम आधुनिक भारत के अमृत काल में हैं. समृद्ध, मजबूत और आत्मविश्वासी राष्ट्र के लिए एक नया अध्याय शुरू करने का यह गौरवशाली समय है.’

(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Chairman of Reliance Industries Limited, Mukesh ambani, Nita Ambani, Reliance digital, Reliance Foundation

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें