होम /न्यूज /व्यवसाय /नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर : डॉल्बी सॉउंड के साथ हाईटेक स्टूडियो, ग्रैंड थियेटर में बैठ सकते हैं 2,000 लोग

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर : डॉल्बी सॉउंड के साथ हाईटेक स्टूडियो, ग्रैंड थियेटर में बैठ सकते हैं 2,000 लोग

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर.

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर.

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर को ग्लोबल म्यूजियम स्टैंडर्ड के तहत तैयार किया गया है. जहां, भारत और दुनियाभर की कलात्मक ...अधिक पढ़ें

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ का उद्घाटन हो गया है. भारतीय संस्‍कृति और कला को नए रंग में पेश करने वाला यह कल्चरल सेंटर दर्शकों को बेहद खास और यादगार अनुभव देगा. नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र कला के क्षेत्र में अपने आप में अद्भुत होगा. यह कल्चरल सेंटर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित है.

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के मौके पर होने वाले कार्यक्रम में टोनी और एमी अवार्ड विजेता क्रू की ओर से म्यूजिकल शो पेश किया जाएगा. इसका निर्देशन फिरोज अब्‍बास खान करेंगे. आइये जानते हैं इस कल्चरल सेंटर से जुड़ी खासियतें और अन्य जानकारियां.

हाईटेक सुविधाओं से लैस कल्चरल सेंटर
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर को ग्लोबल म्यूजिम स्टैंडर्ड के तहत तैयार किया गया है. यहां, भारत और दुनियाभर की कलात्मक प्रदर्शनियों को सहेजा जाएगा. यह कल्चरल सेंटर हाईटेक सुविधाओं से लैस है. इसमें डायमंड बॉक्स, स्टूडियो थियेटर, आर्ट हाउस और पब्लिक आर्ट जैसी कई चीजें हैं. दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देने के लिए इस कल्चरल सेंटर को बेहद खास तरीके से डिज़ाइन किया गया. ग्रैंड थियेटर में होने वाला हर एक्जीबिशन शानदार अनुभव देगा, क्योंकि इसमें एंटीग्रेटेड डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम और वर्चुअल साउंड सिस्टम है.

nita ambani

इस कल्चरल सेंटर में 3 हाईटेक स्टूडियो हैं, जिसमें 2,000 सीटों की क्षमता वाला ग्रैंड थियेटर, 250 सीटों के साथ एडवांस स्टूडियो थियेटर और 125 डायनामिक सीट क्यूब वाला थियेटर शामिल है. इस सेंटर में 4 मंजिला आर्ट हाउस भी है.

कैसे कराएं टिकट बुकिंग?
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में ‘द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल- सिविलाइजेशन टू नेशन’ शो 3 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. इस शो की टिकट 400 रुपये होगी. वहीं, इंडिया इन फैशन शो, जोकि 3 अप्रैल से 4 जून तक चलेगा, इस शो के टिकट की दर 199 रुपये होगी. इसके अलावा संगम/कॉन्फ्लूएंस, जो 3 अप्रैल से 4 जून तक आयोजित होगा, इसकी टिकट भी 199 रुपये की होगी.

सेंटर की तरफ से देश के सभी नागरिकों को आमंत्रित किया गया है. यहां भारत के समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास की झलक देखने के लिए दर्शक nmacc.com या BookMyShow के जरिए टिकट बुक करा सकते हैं. खास बात है कि नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में बच्चों, छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्‍यांगों को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा.

**(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Mukesh ambani, Nita Ambani, Reliance, Reliance industries, Reliance news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें