रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की निदेशक ईशा अंबानी
मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) की ओपनिंग हो गई. इस दौरान देश-विदेश के कलाकार, धर्म गुरु, खेल और व्यापार जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की निदेशक ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने इस मौके पर एक स्पीच भी दी.
सेंटर की स्टेज से बोलते हुए ईशा अंबानी ने अपनी मां नीता अंबानी के दृष्टिकोण के बारे में बात की. इस दृष्टिकोण में कलाकारों और दर्शकों के लिए एक मंच शामिल है और साथ ही सपने देखने वालों और क्रिएटर्स के लिए भी उतनी ही जगह है. उनकी मां सबके लिए एक प्लेटफॉर्म बनाने के बारे में सोचती रही हैं. उन्होंने कहा, ‘इस सेंटर को जीवंत बनाना पूरी तरह लव और जॉय (Love and Joy) का काम रहा. इसका नाम मेरी मां के नाम पर रखा गया है- NMACC, जोकि कला के प्रति उनके पूरे जीवन के समर्पण हेतु एक सम्मान है.’
‘यह स्टेज हमेशा मेरी मां का मंदिर’
उन्होंने कहा, “एक प्रशिक्षित क्लासिकल डांसर के रूप में यह स्टेज हमेशा मेरी मां का मंदिर रहा है. लेकिन कला के प्रति उनका प्यार मीडियम या फॉर्म से परे हो गया है. पिछले कुछ वर्षों में मैंने उन्हें पारंपरिक भारतीय कला और शिल्प को पुनर्जीवित करने, संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए खुद को समर्पित करते देखा है.”
एक यात्रा की शुरुआत
उन्होंने कहा कि एनएमएसीसी नीता अंबानी के विजन का प्रतीक है. अपनी तरह का यह पहला कल्चरल सेंटर कलाकारों और दर्शकों की आवश्यकताओं को एक साथ कैसे पूरी करेगा? इस बारे में ईशा अंबानी ने कहा कि एनएमएसीसी केवल एक जीवनभर के सपने को पूरा करना ही नहीं है, बल्कि यह एक यात्रा की शुरुआत भी है. यह यात्रा रचनात्मक अनुभवों और अभिव्यक्तियों (Creative Experiences and Expressions) में एक नई जान फूंकने की दिशा में है. एक ऐसी यात्रा की शुरुआत है, जो प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और पोषित करने की दिशा में है.
(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: Isha Ambani, Nita Ambani, Reliance, RIL
विराट कोहली और स्मिथ में लगी रेस, क्या WTC Final में टूटेगा पोंटिंग और गावस्कर का रिकॉर्ड? बस करना होगा यह काम
एक मेजर जिसने 44 फिल्मों में किया था काम, 50 जर्मन सैनिकों को उतार दिया था मौत के घाट, 1 आदत ने बना दिया कंगाल
सिर्फ 2 से 3 हजार में ब्रांडेड एयर कूलर, डिस्काउंट के साथ धांसू ऑफर भी, बजट से भी ज्यादा सस्ता पड़ेगा