होम /न्यूज /व्यवसाय /VIDEO: मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का हुआ आगाज, लॉन्चिंग में लगा दिग्गजों का जमावड़ा

VIDEO: मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर का हुआ आगाज, लॉन्चिंग में लगा दिग्गजों का जमावड़ा

NMACC की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान व सलमान खान भी पहुंचे.

NMACC की ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान व सलमान खान भी पहुंचे.

Nita Mukesh Ambani Cultural Centre: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में देशी-विदेशी कलाकारों, धर्म गुरुओं, बिजनेस जगत से जु ...अधिक पढ़ें

    हाइलाइट्स

    भव्‍य समारोह में हुआ नीता मुकेश अंबानी कल्‍चरल सेंटर का उद्घाटन.
    उद्घाटन समारोह में पहुंची देश-विदेश की नामी हस्तियां.
    हाईटेक सुविधाओं से लैस है NMACC

    मुंबई. मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) में शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर यानी एनएमएसीसी (NMACC) का बेहद ही शानदार उद्घाटन हुआ. यह अपनी तरह का देश और दुनिया का पहला ऐसा सेंटर है जहां देश के हर तबके से जुड़े कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे. ओपनिंग सेरेमनी में देश-विदेश के कलाकार, धर्म गुरु, खेल और व्यापार जगत की जानी-मानी हस्तियां मौजूद रहीं. उद्घाटन समारोह की मेजबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) और उनकी बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने की.

    उद्घाटन के कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता अनुपम खेर, कैलाश खेर,आमिर खान, शाहिद कपूर, अभिनव बिन्द्रा, मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, गीतकार प्रसून जोशी, जावेद अख्तर और शबाना आजमी, क्रिकेटर महेला जयवर्धने, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव, मोटिवेशनल गुरु गौर गोपाल दास, मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फंसलकर, स्पेशल कमिश्नर देवेन भारती और कई अन्य हस्तियां शामिल हुईं.
    " isDesktop="true" id="5722299" >

    क्या है NMACC की खासियतें
    नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर को ग्लोबल म्यूजिम स्टैंडर्ड के तहत तैयार किया गया है. यहां, भारत और दुनियाभर की कलात्मक प्रदर्शनियों को सहेजा जाएगा. यह कल्चरल सेंटर हाईटेक सुविधाओं से लैस है. इसमें डायमंड बॉक्स, स्टूडियो थियेटर, आर्ट हाउस और पब्लिक आर्ट जैसी कई चीजें हैं. दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देने के लिए इस कल्चरल सेंटर को बेहद खास तरीके से डिज़ाइन किया गया. ग्रैंड थियेटर में होने वाला हर एक्जीबिशन शानदार अनुभव देगा, क्योंकि इसमें एंटीग्रेटेड डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम और वर्चुअल साउंड सिस्टम है.

    ये भी पढ़ें- NMACC में मिलेगा छोटे शहरों और दूर-दराज के युवाओं को अपनी कला दिखाने का मौका: नीता अंबानी

    कैसे कराएं टिकट बुकिंग?
    नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में ‘द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल- सिविलाइजेशन टू नेशन’ शो 3 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. इस शो की टिकट 400 रुपये होगी. वहीं, इंडिया इन फैशन शो, जो कि 3 अप्रैल से 4 जून तक चलेगा, इस शो के टिकट की दर 199 रुपये होगी. इसके अलावा संगम/कॉन्फ्लूएंस, जो 3 अप्रैल से 4 जून तक आयोजित होगा, इसकी टिकट भी 199 रुपये की होगी.

    (डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

    Tags: Mukesh ambani, Nita Ambani, Reliance, RIL

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें