Flipkart Quiz में 5 सवाल पूछे जाते हैं.
नई दिल्ली. वॉलमार्ट (Walmart) के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने सोमवार को कहा कि उसने महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म का नया संस्करण लॉन्च करने के लिये नीति आयोग के साथ हाथ मिलाया है. कंपनी ने एक बयान में इस बात कि जानकारी दी. महिला उद्यमिता मंच (WEP) अपनी तरह का पहला एकीकृत पोर्टल है जो देश के विभिन्न भागों से महिलाओं को उद्यमिता आंकाक्षाओं को साकार करने के लिये जोड़ता है. इस नये संस्करण में संबंधित क्षेत्र की समस्या को लेकर विशिष्ट ज्ञान के साथ महिलाओं को सलाह देने के लिए एक अतिरिक्त सुविधा शामिल की गयी है.
आनलाइन दी जाएगी जानकारियां
महिलाओं को सलाह देने के लिए फिक्की- एफएलओ के ‘ग्रेटर 50 प्रतिशत मिशन के सशक्तिकरण’ के तहत समर्पित आनलाइन सिस्टम के जरिये सुविधा दी जायेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि WEP की मदद से महिला उद्यमियों लाभ मिलेगा.
महिला उद्यमियों की समस्या का होगा समाधान
महिला उद्यमियों को अक्सर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. परिवार में संतुलन बनाने से लेकर संरक्षक की कमी, नेटवर्किंग की दिक्क्त के कारण महिलाएं पर्याप्त अनुभव होने पर भी विशेष स्थान नहीं प्राप्त कर सकती. कंपनी का कहना है कि जब महिलाएं एक साथ आती हैं या समुदायों का निर्माण करती हैं, तो वे उन चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होती हैं जो उनके रास्ते में आती हैं.
ये भी पढ़ें : अब कलबुर्गी से एक घंटे में पहुंचे तिरुपति बालाजी मंदिर, शुरू हुई नई फ्लाइट सेवा
कई तरह के प्रश्नों के हैं जवाब
महिला उद्यमिता मंच का उद्देश्य उन महिलाओं उद्यमियों को जोड़ना है जिनके पास व्यवसाय स्थापित करने का अनुभव है और जो नए व्यवसायों की स्थापना के लिए अनेक तरह की जानकारियां प्राप्त करना चाहती हैं. इनमें पंजीकृत व्यवसाय, जीएसटी, फंडिंग, महामारी के प्रभाव, पहले से स्थापित व्यवसायों की प्रगति जैसे प्रश्न शामिल हैं.
.
Tags: Flipkart, Walmart Flipkart Deal, Walmart-Flipkart डील
‘आदिपुरुष’ ही नहीं, इन 5 फिल्मों पर भी खूब मचा था बवाल, कभी सीन तो कभी नाम बना कारण, करने पड़े थे बड़े बदलाव
PHOTOS: बागेश्वर धाम प्रमुख ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर जताया दुख, क्या उन्हें ऐसी घटना का पता चलता है?
Work From Home Jobs: हमेशा के लिए चाहिए वर्क फ्रॉम होम, तो यहां बनाएं करियर, कमाई भी होगी लाखों में