होम /न्यूज /व्यवसाय /EV खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कम ब्याज दर पर फटाफट मिलेगा लोन! नितिन गडकरी ने बैंकों से की ये बड़ी मांग

EV खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, कम ब्याज दर पर फटाफट मिलेगा लोन! नितिन गडकरी ने बैंकों से की ये बड़ी मांग

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बैंकों से कहा कि उन्हें फ्लेक्स ईंधन, बिजली और हाइड्रोजन जैसी स्वच्छ ऊर्जा से चलने वाले वाहनों की खरीद के लिए सस्ता कर्ज देना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बैंकों से कहा कि उन्हें फ्लेक्स ईंधन, बिजली और हाइड्रोजन जैसी स्वच्छ ऊर्जा से चलने वाले वाहनों की खरीद के लिए सस्ता कर्ज देना चाहिए.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बैंकों से कहा कि उन्हें फ्लेक्स ईंधन, बिजली और हाइड्रोजन जैसी स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नितिन गडकरी ने कहा- मेरा सपना है कि ईंधन से चलने वाले वाहन चरणबद्ध तरीके से हटा दिए जाएं.
इलेक्ट्रिक बसों से यात्री टिकट की कीमतों में 30 फीसदी तक की कमी की जा सकती है.
इस कदम से हम फॉसिल फ्यूल (पेट्रोल-डीजल) पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा को बचा सकेंगे.

नई दिल्ली. अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का मन बना रहे हैं तो आने वाले दिनों में आपको इन वाहनों पर बैंकों से सस्ती दर से लोन मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि खुद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने बैंकों से इसके लिए अपील की है. उन्होंने शुक्रवार को बैंकों से कहा कि उन्हें फ्लेक्स ईंधन, बिजली और हाइड्रोजन जैसी स्वच्छ ऊर्जा से चलने वाले वाहनों की खरीद के लिए सस्ता कर्ज देना चाहिए.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बैंकों से कहा कि उन्हें फ्लेक्स ईंधन, बिजली और हाइड्रोजन जैसी स्वच्छ ऊर्जा से चलने वाले वाहनों की खरीद के लिए सस्ता कर्ज देना चाहिए.

24 घंटे में मिलना चाहिए लोन
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में एक सहकारी बैंक के स्वर्ण जयंती समारोह में कहा कि उनका सपना है कि डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहन अगले चार-पांच वर्षों में चरणबद्ध तरीके से हटा दिए जाएं.

ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं सड़क पर बनी White और Yellow Line के बारे में? पढ़िए ये खास खबर

उन्होंने कहा कि बैंकों को उद्योगों का मूल्यांकन पिछले 5 वर्षों में विभिन्न मापदंडों पर उनके प्रदर्शन के आधार पर करना चाहिए और इस प्रक्रिया में अधिक अंक पाने वालों को 24 घंटे के भीतर ही कर्ज दे देना चाहिए.

पारंपरिक वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों का खर्च कम
सार्वजनिक परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल के बारे में गडकरी ने कहा कि एक गैर-वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस के संचालन पर आने वाली लागत 39 रुपये प्रति किलोमीटर है, जबकि एसी इलेक्ट्रिक बस के लिए यह लागत 41 रुपये प्रति किलोमीटर है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों का संचालन यात्रियों के हित में है उन्होंने कहा कि डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलकर यात्रियों के लिए टिकट की कीमतों में 30 फीसदी तक की कमी की जा सकती है.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया था कि आने वाले एक साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत पेट्रोल गाड़ियों के बराबर कर दी जाएंगी. उन्होंने कहा था कि मैं इस कोशिश में हूं कि देश में एक साल के अंदर ईवी की कीमत पेट्रोल गाड़ियों के बराबर हो. इस कदम से हम फॉसिल फ्यूल (पेट्रोल-डीजल) पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा को बचा सकेंगे.

Tags: Bank Loan, Business news, Electric Vehicles, Union Minister Nitin Gadkari

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें