NMACC के उद्घाटन समारोह में मौजूद रिलायंस सीएमडी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी.
नई दिल्ली. नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (Nita Mukesh Ambani Cultural Center) का 31 मार्च को उद्घाटन हो गया. भारतीय संस्कृति और कला को नए रंग में दर्शाने वाले इस कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में देश-विदेश की मशहूर शख्सियतों का जमावड़ा लगा. कार्यक्रम की मेजबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) और ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने की. उद्घाटन समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भी मौजूद रहे.
उद्घाटन समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा, ‘मुंबई के साथ देश के लिए भी यह कला का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा. यहा बड़े शो हो सकेंगे. मुझे उम्मीद है कि भारतीय अपनी पूरी कलात्मकता के साथ ओरिजनल शो को प्रोड्यूस कर सकेंगे.’ गौरतलब है कि ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ भारत में अपनी तरह का पहला सांस्कृतिक केंद्र है. भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रदर्शनी के लिए इसमें 16 हजार वर्गफुट में फैला एक चार मंजिला आर्ट हाउस बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर: ग्रेट इंडियन म्यूजिक लॉन्च सेरेमनी में पहुंचे दिग्गज
ये दिग्गज हुए शामिल
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के उद्घाटन समारोह में देश विदेश के कलाकारों, धर्म गुरुओं, स्पोर्ट्स और बिजनेस जगत की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, अभिनव बिंद्रा, सानिया मिर्जा, सुपरस्टार रजनीकांत, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, वरूण धवन, सोनम कपूर, अनुपम खेर, श्रद्धा कपूर, श्रेया घोषाल, राजू हिरानी और तुषार कपूर समारोह में मौजूद रहे.
एमा चेम्बर्लेन, जीजी हदीद जैसी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मॉडल्स ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. देवेंद्र फडणवीस, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और स्मृति ईरानी जैसे राजनेता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सद्गुरु जग्गी वासुदेव, स्वामी नारायण संप्रदाय के राधानाथ स्वामी, रमेश भाई ओझा, स्वामी गौर गोपाल दास जैसे आध्यात्मिक गुरुओं का भी सानिध्य प्राप्त हुआ.
छात्रों-बुजुर्गों को मुफ्त एंट्री
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में बच्चों, छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को मुफ्त एंट्री दी जाएगी. स्कूल-कॉलेज का आउटरीच प्रोग्राम हो या कला-शिक्षकों का अवार्ड कार्यक्रम या फिर गुरु-शिष्य परंपरा के कार्यक्रम, ऐसे सभी प्रोग्राम पर केंद्र का विशेष ध्यान रहेगा. सेंटर में आने वाले दर्शक nmacc.com अथवा BookMyShow से इसकी टिकट खरीद सकते हैं.
‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ भारत में अपनी तरह का पहला सांस्कृतिक केंद्र है. भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की प्रदर्शनी के लिए इसमें 16 हजार वर्गफुट में फैला एक चार मंजिला आर्ट हाउस बनाया गया है. 8,700 स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजा कमल की थीम वाला एक शानदार झूमर भी लगा है.
(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: Business news in hindi, Mukesh ambani, Nita Ambani, Relaince