होम /न्यूज /व्यवसाय /इंटरकास्ट मैरिज करने वालों की बल्ले-बल्ले! 5 लाख का FD, ज्वाइंट अकाउंट में मिलेंगे 5 लाख

इंटरकास्ट मैरिज करने वालों की बल्ले-बल्ले! 5 लाख का FD, ज्वाइंट अकाउंट में मिलेंगे 5 लाख

गहलोत सरकार देगी 10 लाख रुपए (File-Pic)

गहलोत सरकार देगी 10 लाख रुपए (File-Pic)

Inter Caste Marriage: राजस्थान के गहलोत सरकार ने अंतर्जातीय विवाह को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज पर प्रोत्साहन राशि अब 10 लाख
CM अशोक गहलोत ने राशि बढ़ाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
पहले स्कीम में 5 लाख रुपये थी प्रोत्साहन राशि

जयपुर. हमारे समाज में भले ही इंटरकास्ट मैरिज (Inter Caste Marriage) का विरोध होता हो, लेकिन सामाजिक समरसता (Social harmony) कायम करने और अस्पृश्यता निवारण के लिए सरकारें काम कर रही हैं. इसी कड़ी में राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज पर प्रोत्साहन राशि 10 लाख रुपये कर दी है. पहले यह रकम 5 लाख रुपये थी.

राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित डाॅ. सविता बेन अंबेडकर इंटरकास्ट मैरिज स्कीम (Dr. Savita Ambedkar Inter Caste Marriage Scheme) के अंतर्गत अंतर्जातीय विवाह पर प्रोत्साहन राशि अब 10 लाख रुपये मिलेगी. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राशि बढ़ाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. स्कीम के तहत 5 लाख रुपये 8 साल के लिए फिकस्ड डिपॉजिट कराएं जाएंगे. शेष 5 लाख रुपये ज्वाइंट बैंक अकाउंट में जमा कराए जाएंगे. उल्लेखनीय है कि गहलोत द्वारा 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी.

ये भी पढ़ें- SBI-HDFC बैंक के ग्राहकों को नया खतरा! स्‍कैमर्स भेज रहे ऐसा लिंक, क्लिक करने को हो रहे मजबूर, खाते से उड़ जाते हैं पैसे

क्या है स्कीम
इस इंटरकास्ट मैरिज स्कीम के तहत राज्य सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है. अनुसूचित जाति वर्ग के युवक अथवा युवती जिसने किसी सवर्ण हिन्दू युवक अथवा युवती से विवाह किया हो तो उसे इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही दोनों ही राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए. जोड़े में से किसी की भी आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही किसी आपराधिक मामले में दोषसिद्ध नहीं होना चाहिए और अविवाहित भी होना चाहिए. 1 महीने के भीतर आवेदन करने पर लाभार्थी को प्रोत्साहन राशि दे दी जाती है. इसके लिये अंतरजातीय विवाह करने वाले युगल के विवाह के प्रमाण स्वरूप सक्षम प्राधिकरण या अधिकारी कार्यालय से जारी विवाह पंजीयन प्रमाणपत्र होने के साथ ही युगल की संयुक्त आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- हिंडनबर्ग की एक और रिपोर्ट जल्‍द, अब कौन-सा अरबपति होने वाला है कंगाल, टि्वटर पर कयास-भारतीय होगा या चाइनीज

कहां करें आवेदन
इंटरकास्ट मैरिज स्कीम में प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी द्वारा विभागीय SJMS पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. स्कीम की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र www.sje.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध हैं.

Tags: Ashok Gehlot Government, Bank FD, Fixed deposits, Marriage

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें