गूगल मैप के जरिए जानिए ट्रेन की Live Location
नई दिल्ली. टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को आसान बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. आजकल हर हाथ में स्मार्टफोन है और स्मार्टफोन के एक टच की दूरी पर दुनियाभर की तमाम सुविधाएं. गूगल मैप्स भी इसी तरह का एक स्मार्टफोन ऐप है जो हमें अनजान जगहों पर रास्ता दिखाने में मदद करता है.
अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल इस ऐप पर कई नए फीचर्स लाता रहता है. इस ऐप की मदद से आप दो जगहों के बीच दूरी, अपने आस-पास होटल, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल जैसी लोकेशन आसानी से ढूंढ सकते हैं. इसका इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है. अब आप इस ऐप की मदद से ट्रेन की लाइव स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें – Income Tax Return: रिटर्न दाखिल किया गया है या नहीं, टैक्सपेयर्स ऐसे लगाएं पता
Google मैप का नया फीचर क्या है?
गूगल ने साल 2019 में गूगल मैप्स में 3 पब्लिक ट्रांसपोर्ट फीचर्स को शामिल किया था. इसमें से एक फीचर रेलवे से जुड़ा हुआ था. इसे गूगल ने Where is My Train ऐप के साथ मिलकर लॉन्च किया था. लेकिन अब इस ऐप को अब गूगल ने खरीद लिया है. इसलिए अब आपको ट्रेन का लाइव स्टेटस देखने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप को इंस्टाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह सुविधा आप आपको गूगल मैप्स के ऐप में ही मिल जाएगी.
क्या काम आएगा नया फीचर?
गूगल मैप्स का ये नया फीचर यूजर्स को ट्रेन का रियल टाइम का स्टेटस चेक करने की सुविधा देता है. गूगल मैप्स के लाइव ट्रेन स्टेटस फीचर में आपको ट्रेन के पहुंचने, देरी सहित कई जानकारियां मिल जाएंगी. गूगल मैप्स पर इस सुविधा के आने के बाद आप आसानी से ट्रेन के लाइव स्टेटस को चेक कर सकते हैं.
Google Maps पर इसे कैसे यूज़ करें?
गूगल मैप्स पर ट्रेन के लाइव स्टेटस को चेक करने के लिए आपको इस ऐप को ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स में डेस्टिनेशन स्टेशन का नाम टाइप करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक ट्रेन का आइकन दिखेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है. फिर आपके सामने डेस्टिनेशन रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनें स्क्रीन पर दिख जाएंगी. इनमें से जिस ट्रेन का लाइव स्टेटस आप चेक करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके आप इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Google, Google maps, Trains
पति को दिया तलाक, फिर रही सिंगल और 1 साल बाद ही साउथ एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, मच गया था बवाल!
तेलुगु फिल्म से की शुरुआत, 700 लोगों को रिजेक्ट कर चुनी गईं, फेमस डायरेक्टर का तलाक कराने के लगे थे आरोप
Valentines Week में दिखना है गॉर्जियस? कृति सेनन के इन आउटफिट्स को करें ट्राई, पार्टनर हो जाएगा फिदा