डिजिटल प्लेटफार्म पर पैसों के लेने-देन की सुविधा प्रदान करने वाले पेटीएम ने बीमा कंपनी के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत ग्राहक अब एलआईसी बीमा प्रीमियम का भुगतान एक मिनट से भी कम समय में कर सकते हैं. पेटीएम ने यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि पेटीएम पर 30 से ज्यादा बीमा कंपनियों के प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है.
इन कंपनियों में एलआईसी, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ, रियालंस लाइफ, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, टाटा एआईए, एसबीआई लाइफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, कैनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस, श्री राम लाइफ और स्टार हेल्थ समेत अन्य कई बीमा कंपनियां शामिल हैं. पेटीएम के मुख्य परिचालन अधिकारी किरण वासी रेड्डी ने कहा कि हमारे देश में बीमा प्रीमियम का भुगतान ज्यादातर ऑफलाइन मोड से ही किया जाता है.
ये भी पढ़ें: SBI ग्राहक ध्यान दें! एक महीने में बेकार हो जाएगा आपका ATM कार्ड
रेड्डी ने कहा कि हम चाहते हैं कि पेटीएम के जरिए लोगों को बिना किसी दिक्कत के आसान भुगतान का अनुभव मिले. इसके लिए हमने एलआईसी और अन्य अग्रणी बीमा कंपनियों के साथ साझेदारी की है, जिस से लाखों बीमा प्रीमियम चुकाने वालों को पेटीएम ऐप की मदद से बीमा पॉलिसी प्रीमियम के आसान ऑनलाइन भुगतान और तेज नवीनीकरण का मौका मिलेगा. भारत का जीवन बीमा क्षेत्र पॉलिसी की संख्या के हिसाब से दुनिया में सबसे बड़ा है, यहां करीब 36 करोड़ पॉलिसी हैं.
ये भी पढ़ें: फ्री में 5 लीटर पेट्रोल भरवाने का आखिरी मौका, SBI बैंक का खास ऑफर
भारत का जीवन बीमा क्षेत्र पॉलिसी की संख्या के हिसाब से दुनिया में सबसे बड़ा है. भारत में करीब 36 करोड़ पॉलिसी हैं. इसके अगले पांच सालों में 12.15 प्रतिशत की वार्षिक विकास दर (सीएजीआर) से बढ़ने की उम्मीद है. बीमा बाजार का मौजूदा आकार 5० अरब डॉलर का है, जो एक दशक में चार गुना हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Paytm, Paytm Mobile Wallet, Paytm’s Vijay Shekhar Sharma
FIRST PUBLISHED : November 22, 2018, 12:14 IST