स्पाइसजेट दे रही फ्री में घूमने का मौका, जानिए क्या है कंपनी का ऑफर

लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट (Spicejet) अपने यात्रियों को फ्री में घूमने का मौका दे रही है. दरअसल, Spicejet एक नया ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत फ्लाइट टिकट के पूरे पैसे वापस मिल सकते हैं.
लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट (Spicejet) अपने यात्रियों को फ्री में घूमने का मौका दे रही है. दरअसल, Spicejet एक नया ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत फ्लाइट टिकट के पूरे पैसे वापस मिल सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: May 9, 2019, 6:42 PM IST
लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट (Spicejet) अपने यात्रियों को फ्री में घूमने का मौका दे रही है. दरअसल, Spicejet एक नया ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत फ्लाइट टिकट के पूरे पैसे वापस मिल सकते हैं. स्पाइसजेट के ऑफर के तहत आप जितने का टिकट बुक कराएंगे, वह पूरा पैसा आपको स्टाइलकैश (StyleCash) के तौर पर वापस मिल जाएगा. (ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का नया प्लान! अब बनेगा आपकी हेल्थ का डिजिटल लॉकर)
30 सितंबर तक वैलिड है ऑफर
स्टाइलकैश स्पाइसजेट की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्पाइसस्टाइल डॉट कॉम से शॉपिंग के वक्त काम आता है. टिकट का पैसा कंपनी spicestyle.com अकाउंट में डालेगी, जिसे आप बाद में वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऑफर 30 सितंबर 2019 तक वैलिड है.
ये भी पढ़ें: आप में स्किल है तो अब घर बैठे मिलेगी नौकरी, मोदी सरकार की है ये प्लानिंगजानें नियम और शर्तें
आपने जितने की टिकट बुक कराई है, उसका सिर्फ 30 फीसदी ही एक बार में शॉपिंग के दौरान इस्तेमाल हो सकेगा. साथ ही यह शॉपिंग के बाद शॉपिंग कार्ट वैल्यू में से घटाया जाएगा. किसी भी ई कॉमर्स बेवसाइट में ऑप जिस भी सामान को खरीदने के सलेक्ट करते हैं वो आपके शॉपिंग कार्ट में इकट्ठे होते जाते हैं. इसके बाद जिन सामान को नहीं खरीदना चाहते हैं उन्हें अपनी शॉपिंग कार्ट से हटा सकते हैं.
इस ऑफर के इस्तेमाल के लिए कम से कम 1999 रुपये की शॉपिंग करनी होगी. टिकट अमाउंट का मैक्सिमम कैशबैक 5,000 रुपये होगा. टिकट बुक करने के 3 महीने के भीतर ही ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है. इस ऑफर के इस्तेमाल के वक्त किसी अन्य कूपन कोड या डिस्काउंट ऑफर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
30 सितंबर तक वैलिड है ऑफर
स्टाइलकैश स्पाइसजेट की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्पाइसस्टाइल डॉट कॉम से शॉपिंग के वक्त काम आता है. टिकट का पैसा कंपनी spicestyle.com अकाउंट में डालेगी, जिसे आप बाद में वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऑफर 30 सितंबर 2019 तक वैलिड है.
ये भी पढ़ें: आप में स्किल है तो अब घर बैठे मिलेगी नौकरी, मोदी सरकार की है ये प्लानिंगजानें नियम और शर्तें
आपने जितने की टिकट बुक कराई है, उसका सिर्फ 30 फीसदी ही एक बार में शॉपिंग के दौरान इस्तेमाल हो सकेगा. साथ ही यह शॉपिंग के बाद शॉपिंग कार्ट वैल्यू में से घटाया जाएगा. किसी भी ई कॉमर्स बेवसाइट में ऑप जिस भी सामान को खरीदने के सलेक्ट करते हैं वो आपके शॉपिंग कार्ट में इकट्ठे होते जाते हैं. इसके बाद जिन सामान को नहीं खरीदना चाहते हैं उन्हें अपनी शॉपिंग कार्ट से हटा सकते हैं.
Now your SpiceJet flights are effectively free. Travel with SpiceJet and earn StyleCash equivalent to your entire booking amount. Head over to https://t.co/wDsLQ8XjhA, and make the most of your StyleCash to buy the latest, trendiest apparel, accessories and more. pic.twitter.com/VIxCJO8aMg
— SpiceJet (@flyspicejet) May 1, 2019
इस ऑफर के इस्तेमाल के लिए कम से कम 1999 रुपये की शॉपिंग करनी होगी. टिकट अमाउंट का मैक्सिमम कैशबैक 5,000 रुपये होगा. टिकट बुक करने के 3 महीने के भीतर ही ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है. इस ऑफर के इस्तेमाल के वक्त किसी अन्य कूपन कोड या डिस्काउंट ऑफर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स