नई दिल्ली. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) स्वदेशी रुपे आधारित क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) के विस्तार के लिए नए कस्टमर्स को जोड़ने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. कंपनी की एक टॉप अधिकारी ने यह बात कही.
एनपीसीआई की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) प्रवीना राय ने कहा, ‘‘यदि आप क्रेडिट कार्ड को देखें, तो हम इस बाजार में हाल ही में आए हैं और हमारी नए कस्टमर्स की बाजार हिस्सेदारी पर नजर है. पिछले 18 महीनों में लगभग 12-15 प्रतिशत नए क्रेडिट कार्ड रुपे पर जारी हो रहे हैं.’’
ये भी पढ़ें- Business Idea: नौकरी के साथ सिर्फ 25,000 रुपये में शुरू करें ये साइड बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
एनपीसीआई रुपे गेटवे के जरिए भारत में रिटेल पेमेंट्स एंड सेटलमेंट की सुविधा मुहैया कराता है. यह एक मजबूत पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) की एक पहल है.
राय ने कहा, ‘‘हमारे लिए महत्वपूर्ण है कि हम रुपे कार्ड की पहुंच और डिस्ट्रीब्यूशन का विस्तार करें. रुपे डेबिट कार्ड और प्रीपेड कार्ड स्पेस में एक मजबूत खिलाड़ी है. अब हम क्रेडिट कार्ड स्पेस में भी मजबूती से जगह बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’’
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: अप्रैल में किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये, फटाफट करा लें रजिस्ट्रेशन, जानिए प्रोसेस
6.5 करोड़ तक पहुंच गया है भारत में क्रेडिट कार्ड का बाजार
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में भारत में क्रेडिट कार्ड का बाजार लगभग 4-4.2 करोड़ से बढ़कर लगभग 6.5 करोड़ क्रेडिट कार्ड तक पहुंच गया है. हमें विश्वास है कि हम बाजार में इस मांग को पूरा करने में सक्षम होंगे.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Credit card, NPCI, RBI, Rupay