एनपीएस खोलने के लिए Enps.nsdl.com/eNPS या Nps.karvy.com लिंक पर क्लिक करें.
NPS Pension Calculator: नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) सरकार के सपोर्ट वाली पेंशन योजना है. इसका पैसा इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट दोनों में इस्तेमाल होता है. सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना, आदि की तरह, यह स्वैच्छिक योगदान पेंशन प्रणाली है. इसमें भी निवेशक को मेच्योरिटी पर आयकर छूट और पूरी पेंशन निकासी राशि दी जाती है. हालांकि, अगर कोई निवेशक एकमुश्त परिपक्वता राशि का सही तरीके से इस्तेमाल करता है, तो वह अपनी मासिक पेंशन राशि को तेजी से बढ़ा सकता है.
इसमें निवेश करने के लिए एक एनपीएस खाता खोलना होता है. इसमें रिटायर होने तक एक नियमित निवेश करना होता है. मैच्योरिटी (परिपक्वता) पर (जब आप 60 वर्ष के होते हैं), आप अधिकतम 60 प्रतिशत राशि निकाल सकते हैं और शेष 40 फीसदी से पेंशन दी जाती है. दरअसल, बैलेंस वाली 40 प्रतिशत रकम एक जीवन बीमा कंपनी को सौंप दी जाती है, जहां से आपको जीवन भर के लिए पेंशन या वार्षिकी मिलनी शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- पर्सनल लोन लेने का सोच रहे हैं तो जान लीजिए ये जरूरी बातें, बच जाएंगे नुकसान से
पेंशन की गणना
मान लीजिए आप 30 साल (एनपीएस मैच्योरिटी उम्र 60 साल) का एक व्यक्ति 10 प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि दर की उम्मीद करता है. ऐसे में 60 साल की उम्र में शून्य प्रतिशत निकासी पर एक लाख रुपये की मासिक पेंशन पाने के लिए हर महीने 9000 रुपये का निवेश करना होग.। 60 साल की उम्र में 40 फीसदी निकासी की स्थिति के लिए हर महीने 22 हजार रुपए का निवेश करना होगा, ताकि एक लाख रुपये की मासिक पेंशन मिल सके.
ऐसे में आपकी उम्र, बचत की राशि, वापसी की दर और निकासी दर के आधार पर, आप 50,000 रुपये या 1 लाख रुपये या इससे भी अधिक आजीवन पेंशन पाने की योजना बना सकते हैं. एनपीएस में निवेश करने पर मिलने वाले टैक्स बेनिफिट भी मिलता है.
यह भी पढ़ें- Bank FD और Tax-free Bonds: निवेश के नजरिए से आपके लिए कौन सा बेहतर? एक्सपर्ट्स से समझिए
1000 रुपए से खोल सकते हैं खाता
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: New Pension Scheme, NPS, Retirement savings, Saving