होम /न्यूज /व्यवसाय /पेंशन स्कीम का तेजी से बढ़ रहा क्रेज, NPS और APY बन रही लोगों की पसंद, जानिए क्या है अंतर? कौन सी है बेस्ट

पेंशन स्कीम का तेजी से बढ़ रहा क्रेज, NPS और APY बन रही लोगों की पसंद, जानिए क्या है अंतर? कौन सी है बेस्ट

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY)

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY)

रिटायरमेंट प्लानिंग के लिहाज से दो पेंशन स्कीम को काफी पसंद किया जाता है- नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और अटल पेंशन योजना (A ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आप कम पैसे जमा करके हर महीने पेंशन के हकदार हो सकते हैं.
ग्राहक एक बचत खाते की तरह जरूरत के हिसाब से पैसा निकाल सकता है.
दोनों ही सरकार द्वारा चलाई जाने वाली पेंशन स्कीम है.

नई दिल्ली. नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY) के तहत सदस्यों की संख्या चालू वित्त वर्ष में 23 फीसदी बढ़कर 6.24 करोड़ हो गई. वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. NPS और APY के तहत कुल पेंशन एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 4 मार्च 2023 तक सालाना आधार पर 23.45 फीसदी बढ़कर 8.82 लाख करोड़ हो गई. इसका सीधा मतलब है लोगों का इन स्कीम में तेजी से रुझान बढ़ रहा है. आज हम आपको नेशनल पेंशन सिस्टम और अटल पेंशन योजना की खासियत के बताने जा रहे हैं.

वैसे तो दोनों बेस्‍ट पेंशन प्‍लान हैं, हालांकि दोनों में काफी अंतर है. आज हम आपको बताएंगे कि दोंनों में अंतर क्या है और पात्रता व फायदे क्‍या हैं. आप इसके ज़रिए अपनी जरूरत के हिसाब से किसी एक स्कीम का चुनाव कर सकते हैं. रिटायरमेंट प्लानिंग के लिहाज से दो पेंशन स्कीम को काफी पसंद किया जाता है- नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और अटल पेंशन योजना (APY). ये दोनों ही सरकार द्वारा चलाई जाने वाली पेंशन स्कीम है.

ये भी पढ़ें: 5 काम आपको डाल सकते हैं परेशानी में! आम आदमी से लेकर खास तक, सभी को करना है जरूरी, 31-03-2023 है डेडलाइन

नेशनल पेंशन स्कीम? (NPS)
नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) को सरकारी कर्मचारियों के लिए 2004 में शुरू किया गया था. इसे 2009 में सभी कैटेगरी के लोगों के लिए खोल दिया गया. इसमें निवेश के एक हिस्से को एक बार में निकाल भी सकता है और बची हुई राशि का इस्तेमाल रिटायरमेंट के बाद नियमित आय प्राप्त करने के लिए कर सकता है. इसमें कोई भी भारतीय नागरिक जो 18 से 60 वर्ष का हो इस स्कीम में निवेश कर सकता है. वहीं नॉन रेजिडेंट इंडियन (NRI) भी इस स्कीम में निवेश कर सकता है. NPS में दो तरह के खाते होते हैं, जिसे टियर 1 और टियर 2 के नाम से जाना जाता है. टियर 1 में 60 साल की उम्र तक फंड विद्ड्रॉल नहीं किया जा सकता है. वहीं टियर 2 में ग्राहक एक बचत खाते की तरह जरूरत के हिसाब से पैसा निकाल सकता है.

अटल पेंशन योजना? (APY)
अटल पेंशन स्कीम में आपके द्वारा किए गए निवेश आपकी उम्र पर निर्भर करती है. इस योजना के तहत कम से कम 1,000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिक से अधिक से 5,000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकती है. इस पेंशन योजना का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चहिए. इस योजना के तहत कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा. 60 साल की उम्र के बाद उनको पेंशन मिलेगा. अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपका बैंक में खाता होना जरुरी है जो आधार कार्ड से जुड़ा हुआ हो. अटल पेंशन योजना के तहत आप कम पैसे जमा करके हर महीने पेंशन के हकदार हो सकते हैं.

Tags: Atal pension, Business news in hindi, National pension, New Pension Scheme, Pension scheme

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें