होम /न्यूज /व्यवसाय /OLA को 10 साल में पहली बार हुआ मुनाफा, अब IPO के जरिये 1 अरब डॉलर जुटाने की कर रही है तैयारी

OLA को 10 साल में पहली बार हुआ मुनाफा, अब IPO के जरिये 1 अरब डॉलर जुटाने की कर रही है तैयारी

Ola जल्‍द ही 1 अरब डॉलर के आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्‍तावेज जमा कराएगी.

Ola जल्‍द ही 1 अरब डॉलर के आईपीओ के लिए सेबी के पास दस्‍तावेज जमा कराएगी.

जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप के निवेश वाली ओला (Ola) ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान राइड-शेयरिंग की डिमांड कम रहने के चलते कं ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. मोबाइल ऐप के जरिये कैब सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी ओला (Ola) ने करीब 10 साल पहले काराबार शुरू किया था. इन 10 सालों में उसे कभी भी मुनाफा नहीं हुआ. कंपनी ने बताया कि उसे वित्‍त वर्ष 2021 के दौरान पहली बार फायदा हुआ. कंपनी ने बताया कि मार्च 2021 में खत्म हुए वित्त वर्ष में उसका परिचालन मुनाफा या अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन एंड एमॉर्टाइजेशन (EBITDA) 89.82 करोड़ रुपये रहा. इसके पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 610.18 करोड़ रुपये का परिचालन घाटा हुआ था.

    जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप के निवेश वाली ओला ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान राइड-शेयरिंग की डिमांड कम रहने के चलते कंपनी के रेवेन्यू में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 65 फीसदी गिरावट आई. इस दौरान कंपनी का रेवेन्‍यू 689.61 करोड़ रुपये रहा. इसके बाद भी ओला को लागत में बड़ी कटौती और वर्कफोर्स की छंटनी से लाभ दर्ज करने में मदद मिली. ओला को 2010 में भावीश अग्रवाल ने शुरू किया था. ओला अगले कुछ महीनों में पब्लिक ऑफर (Ola IPO) के जरिये 1 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी कर रही है.

    ये भी पढ़ें- सोना, चांदी, डायमंड की खरीद पर स्‍पेशल डिस्‍काउंट-कैशबैक ऑफर दे रहे कई स्‍टोर्स, देखें आपके शहर में हैं इनमें कौन-से ज्‍वेलर्स

    कार लीजिंग कारोबार के विस्‍तार में जुटी है ओला
    ओला ने कार लीजिंग और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार में भी विस्तार किया है. देश के राइड-हेलिंग मार्केट में ओला की बड़ी हिस्‍सेदारी है. ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे ग्लोबल मार्केट में भी उसकी मौजूदगी लगातार बढ़ रही है. भारत के राइड-हेलिंग मार्केट में उसका उबर टेक्नोलॉजीज (Uber Technologies) के साथ मुकाबला है. ओला की पैरेंट कंपनी एनआई टेक्‍नोलॉजीज (ANI Technologies) फूड डिलीवरी और फाइनेंशियल सर्विसेस सेक्‍टर में भी है.

    ये भी पढ़ें- Muhurat Trading: दिवाली के दिन खास समय पर मिलेगा तगड़ी कमाई का मौका, जानें मोटे फायदे के लिए क्या करें?

    एएनआई टेक के एकीकृत राजस्‍व में दर्ज हुई गिरावट
    एएनआई टेक्‍नोलॉजीज का वित्‍त वर्ष 2021 के दौरान परिचालन घाटा (Operational Loss) कम होकर 429.20 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, कंपनी का एकीकृत राजस्‍व (Consolidated Revenue) 63 फीसदी घटकर 983.15 करोड़ रुपये रही. बता दें कि ओला ने वित्‍त वर्ष 2020-21 के दौरान 1 करोड़ नए यूजर्स जोड़े हैं. वहीं, मई 2020 में कंपनी ने 1,400 कर्मचारियों की छंटनी की.

    ये भी पढ़ें- Gold Price Today: धनतेरस पर बढ़े सोने के दाम, चांदी भी हुई महंगी, खरीदारी से पहले देख लें आज के नए भाव

    ओला आईपीओ के लिए जल्‍द सेबी को सौंपेगी दस्‍तावेज
    भारतीय राइड शेयरिंग कंपनी ओला आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. इस आईपीओ के जरिये कंपनी 7,324-10,985 करोड़ रुपये जुटा सकती है. इश्यू को मैनेज करने के लिए कंपनी कुछ बैंकों के साथ मिलकर काम कर रही है. इनमें सिटी ग्रुप और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं. यह आईपीओ एएनआई टेक्नोलॉजीज ला रही है जो ओला संचालित करती है. सूत्रों के मुतााबिक इस आईपीओ की साइज और टाइमलाइन में अभी बदलाव हो सकते हैं. उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी दिसंबर 2021 तिमाही में ही सेबी को आईपीओ के दस्‍तावेज सौंप देगी.

    Tags: Business news in hindi, IPO, Make a profit, Ola Cab, Ola ride, Profit and loss accounts

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें