ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुए.
नई दिल्ली. मुंबई में ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ (NMACC) का उद्घाटन हो गया है. 31 मार्च को हुई शानदार ओपनिंग सेरेमनी में देश-विदेश से कई मेहमानों ने शिरकत की. इनमें फिल्म, बिजनेस, स्पोर्ट्स और कला क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां शामिल रहीं. इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल होने आए ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ने इस कल्चरल सेंटर की तारीफ की.
NMACC के उद्घाटन समारोह की मेजबानी रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा अंबानी ने की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सेंटर को दुनियाभर से मिले सपोर्ट से हम अभिभूत हैं और सभी का शुक्रिया अदा करते हैं.
अभिनव बिंद्रा हुए उद्घाटन समारोह में शामिल
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बने ‘नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर’ की ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे ओलंपिक विजेता अभिनव बिंद्रा ने कहा, “मैं इस कल्चरल सेंटर को देखकर बहुत उत्साहित हूं और इसके उद्घाटन समारोह में शामिल होकर बेहद खुश हूं.”
अभिनव बिंद्रा से जब पूछा गया कि आपने अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया, क्या आपको लगता है कि यह सांस्कृतिक केंद्र भी कला के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को बेहतर अवसर देगा? इस पर अभिनव बिंद्रा ने कहा कि सांस्कृतिक और कला के क्षेत्र में यह सेंटर एक बड़ा हब साबित होगा, जहां लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. यहां मौजूद अत्याधुनिक तकनीक और वर्ल्ड क्लास सुविधाएं इस कल्चरल सेंटर को खास बनाते हैं. इस सांस्कृतिक केंद्र में देश-विदेश से आने वाले दिग्गज आर्टिस्ट से छोटे कलाकारों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा.
हाईटेक सुविधाओं से लैस NMACC
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर को ग्लोबल म्यूजिम स्टैंडर्ड के तहत तैयार और डिजाइन किया गया है. यहां, भारत और दुनियाभर की कलात्मक प्रदर्शनियों रखा और प्रस्तुत किया जाएगा. यह कल्चरल सेंटर हाईटेक सुविधाओं से लैस है. इसमें डायमंड बॉक्स, स्टूडियो थियेटर, आर्ट हाउस और पब्लिक आर्ट जैसी कई चीजें हैं.
.
Tags: Mukesh ambani, Nita Ambani, Reliance Foundation, Reliance industries
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा
9 साल और 7 सुपर फ्लॉप फिल्में, लाखों की कार, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, जानें कितना कमाती हैं ये एक्ट्रेस