होम /न्यूज /व्यवसाय /Navil Noronha: मिलिए देश के अमीर सीईओ में शुमार नविल नोरोन्हा से, मुंबई में ₹70 करोड़ का है घर, जानिए कितनी है सैलरी

Navil Noronha: मिलिए देश के अमीर सीईओ में शुमार नविल नोरोन्हा से, मुंबई में ₹70 करोड़ का है घर, जानिए कितनी है सैलरी

(फोटो- News18)

(फोटो- News18)

Navil Noronha Success Story: एवेन्यु सुपरमार्ट्स लिमिटेड के मालिक और दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने इग्नाटियस नविल नोर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नविल नोरोन्हा की कुल संपत्ति एक अरब डॉलर से ज्यादा
नोरोन्हा ने FY22 में ₹4.5 करोड़ से ज्यादा की सैलरी हासिल की
हिंदुस्तान यूनिलीवर में भी काम कर चुके हैं नोरोन्हा

Navil Noronha Success Story: रिटेल स्टोर चलाने वाली कंपनी डीमार्ट (DMart) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर इग्नाटियस नविल नोरोन्हा (Ignatius Navil Noronha) भले ही भारत में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ में से एक नहीं हैं, लेकिन वे निश्चित रूप से देश के सबसे अमीर प्रोफेशनल मैनेजर्स में से एक हैं. उनकी कुल संपत्ति एक अरब डॉलर से ज्यादा है.

डीमार्ट चलाने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) के मालिक और दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी ने नोरोन्हा को कंपनी में सीईओ की जिम्मेदारी दी हुई है. सीईओ के रूप में नोरोन्हा के साथ एवेन्यू सुपरमार्ट्स पिछले 5 सालों से प्रॉफिटेबल होने के कारण प्रतिस्पर्धियों के बीच खड़ा है. बेहद अमीर होने के बावजूद लो-प्रोफाइल रहते हैं और उन्हें इंडस्ट्री में एक हंबल सीईओ के रूप में जाना जाता हैं. अक्टूबर 2021 में नोरोन्हा अरबपति सीईओ के क्लब में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें- अजय बंगा की डेली सैलरी रही थी 52 लाख, वर्ल्ड बैंक चीफ के लिए हुए नॉमिनेट, जानिए कितनी है नेटवर्थ

हिंदुस्तान यूनिलीवर में भी कर चुके हैं काम
डीमार्ट में शामिल होने से पहले नोरोन्हा हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में मार्केट रिसर्च और मॉडर्न ट्रेड के क्षेत्रों में सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में काम कर रहे थे. नोरोन्हा की एवेन्यू सुपरमार्केट्स में करीब 2 फीसदी हिस्सेदारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोरोन्हा ने वित्त वर्ष 2021-22 में 4.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की सैलरी हासिल की. उन्होंने साल 2004 में डीमार्ट के सीईओ की जिम्मेदारी संभाली थी.

ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं संदीप बख्शी जिन्होंने किया ICICI Bank का कायाकल्प, XLRI से कर चुके हैं पढ़ाई, ₹65 लाख रही है सैलरी

70 करोड़ में खरीदा था घर
नोरोन्हा ने पिछले साल मुंबई में 70 करोड़ रुपये का घर खरीदा था. उन्होंने बांद्रा ईस्ट में अपने लिए 10 कार पार्किंग की जगह के साथ दो यूनिट बुक कराई थी. इस प्रॉपर्टी 9,552 वर्ग फुट में है. कथित तौर पर, उन्होंने इसके लिए 66 करोड़ रुपये और 3.30 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया. इस प्रॉपर्टी को नोरोन्हा और उनकी पत्नी काजल नोरोन्हा ने संयुक्त रूप से खरीदा था.

Tags: Business empire, Business news, Business news in hindi, Success Story

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें