होम /न्यूज /व्यवसाय /RTGS, NEFT या IMPS पैसे ट्रांसफर के लिए क्‍या है बेस्‍ट, नहीं जानते होंगे इनकी खूबियां, हर किसी का अलग है काम

RTGS, NEFT या IMPS पैसे ट्रांसफर के लिए क्‍या है बेस्‍ट, नहीं जानते होंगे इनकी खूबियां, हर किसी का अलग है काम

ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा सभी बैंकों में मिलती है.

ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा सभी बैंकों में मिलती है.

Online Money Transfer : ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर तो सभी करते हैं और उनका RTGS, NEFT या IMPS से सामना भी हुआ होगा. लेकिन, यह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पैसे ट्रांसफर करने वाले ज्‍यादातर लोगों को अब भी इसे लेकर कंफ्यूजन रहती है.
रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के जरिये भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
इसका लाभ सिर्फ वर्किंग डेज पर सुबह 8 बजे से शाम 4.30 बजे तक ही मिलता है.

नई दिल्‍ली. डिजिटल इंडिया के इस जमाने में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर (Online Money Transfer) तो सभी करते होंगे. जब भी पैसे ट्रांसफर के लिए आप अपने अकाउंट में लॉगइन करते हैं तो तीन ऑप्‍शन दिखाई देता होगा. RTGS, NEFT और IMPS, ये तीनों ही पैसे ट्रांसफर करने के काफी आसान साधन हैं. आपको लगता होगा कि जब सभी से पैसे ऑनलाइन भेजे जा सकते हैं तो फिर इनमें अंतर क्‍या है और किस तरह के ट्रांसफर के लिए किस विकल्‍प का इस्‍तेमाल करना सही होगा.

दरअसल, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाले ज्‍यादातर लोगों को अब भी इसे लेकर कंफ्यूजन रहती है. हालांकि, ये तीनों ही विकल्‍प आपको सेफ और फास्‍ट पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देते हैं. बावजूद इसके इन तीनों ही विकल्‍पों में बड़ा अंतर होता है और आपके लिए भी इनकी खासियतों को जानना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें – Vande Bharat Express: दिल्ली-जयपुर और चेन्नई-कोयंबटूर रूट पर चलाने की तैयारी, इन राज्यों को नहीं मिली वंदे भारत

बड़े ट्रांसफर का रास्‍ता है RTGS
बैंकों ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के जरिये भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का विकल्‍प दिया है. इस रूट का इस्‍तेमाल बड़े फंड को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है, जिसे तत्‍काल पैसे भेजने हों. RTGS के जरिये 2 लाख रुपये से ज्‍यादा का ही फंड ट्रांसफर किया जा सकता है. यह रियल टाइम बेसिस पर पैसे ट्रांसफर करता है. मसलन, इधर आपने क्लिक किया और उधर सामने वाले के खाते में पैसे डिपॉजिट हो जाएंगे. हालांकि, इस सुविधा का लाभ सिर्फ वर्किंग डेज पर सुबह 8 बजे से शाम 4.30 बजे तक ही मिलता है. हालांकि, इस सुविधा के लिए आपको कुछ ट्रांजेक्‍शन चार्ज भी देना पड़ सकता है.

एक नहीं चार सुविधाएं देता है NEFT
नेशनल इलेक्‍ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) भी ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का काफी आसान तरीका है. इसके जरिये आप देश के भीतर कहीं भी पैसे भेज सकते हैं. इस विकल्‍प में मिन‍िमम और मैक्सिमम पैसे भेजने की कोई लिमिट नहीं है. इतना ही नहीं इस पर कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ता. यह सुविधा आपको सप्‍ताह के 7 दिन और 24 घंटे मिलेगी. NEFT के जरिये सिर्फ पैसे ही ट्रांसफर नहीं कर सकते, बल्कि आप क्रेडिट कार्ड बिल, लोन का भुगतान और फॉरेन एक्‍सचेंज का काम भी पूरा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – SBI-HDFC बैंक के ग्राहकों को नया खतरा! स्‍कैमर्स भेज रहे ऐसा लिंक, क्लिक करने को हो रहे मजबूर, खाते से उड़ जाते हैं पैसे

तत्‍काल पैसे भेजना है तो IMPS
यह सुविधा भी ऑनलाइन पैसे भेजने के काम आती है. अगर आपको तत्‍काल किसी के खाते में पैसे भेजने हैं तो इमीडिएट पेमेंट सर्विस (IMPS) का लाभ उठाइये. यह विकल्‍प आपको किसी भी समय पैसे भेजने की सुविधा देता है. यहां तक कि छुट्टी वाले दिन भी IMPS से पैसे भेजे जा सकते हैं. इसमें भी मैक्सिमम और मिनिमम पैसे भेजने की कोई लिमिट नहीं है.

Tags: Business news in hindi, Digital India, Digital payment, Digital Transaction in India, Mobile banking, Online banking

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें