आप अपना एलपीजी गैस सिलेंडर आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप (LPG gas cylinder via the IPPB mobile banking app) के जरिए भी बुक कर सकते हैं.
Gas Cylinder Online Booking: अक्सर देखा गया है कि जब घर में बहुत जरूरी काम होते हैं तभी रसोई का गैस सिलेंडर खाली होता है. और अगर ऐसे में घर में अलग से भरा हुआ सिलेंडर ना हो तो फिर कितनी मुश्किल हो सकती है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
वैसे तो आमतौर पर चलन है कि रसोई में एक सिलेंडर लगते ही दूसरे की बुकिंग करा दी जाती है, ताकि एक भरा हुआ गैस सिलेंडर किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहे. लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप सिलेंडर बुक कराने से चूक जाते हैं.
बुकिंग का मैसेज
अगर आपके साथ ऐसा हुआ है तो कोई बात नहीं. अब गैस सिलेंडर ( LPG Cylinder) कंपनी आपको मैसेज भेजकर अलर्ट करेगी कि आपने गैस सिलेंडर बुक कराया है या नहीं.
कौन सा life insurance प्लान आपके लिए रहेगा सही, जानें बेस्ट लाइफ इंश्योरेंस प्लान
भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट सर्विस शुरू की है. वैसे तो आप 15 दिन बाद अपना गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं. लेकिन किसी वजह से आप सिलेंडर बुक कराना भूल गए हैं तो भारत पेट्रोलियम आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर अलर्ट करती है.
व्हाट्सऐप मैसेज अलर्ट
भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) द्वारा भेजा गया व्हाट्सऐप मैसेज कुछ इस तरह होता है- ”हैलो, क्या आपका भारतगैस सिलेंडर खाली है? मैं आपके सिलेंडर को फिर से भरने में मदद कर सकता हूं. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.”
मैसेज से बुक कराएं गैस सिलेंडर
इस मैसेज के नीचे बुक माई सिलेंडर (Book My Cylinder) लिखा होता है. जैसे ही आप इस मैसेज पर क्लिक करते हैं, तो आपका गैस सिलेंडर बुक हो जाता है.
गैस सिलेंडर बुक (Gas Cylinder Online Booking) होते ही आपके पास बुकिंग नंबर का मैसेज आ जाता है. इसमें बुकिंग नंबर के साथ ग्राहक संख्या नंबर, आपकी गैस एजेंसी का नाम आदि जानकारी लिखी होती है. और लिखा होता है- आपका सिलेंडर जल्द ही आपके पास डिलीवर कर दिया जाएगा.
life insurance पॉलिसी लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, फायदे में रहेंगे
इस मैसेज के नीचे गैस सिलेंडर के भुगतान के तमाम माध्यम दिए होते हैं. आप इसी मैसेज से गैस सिलेंडर का भुगतान भी कर सकते हैं.
करें ऑनलाइन पेमेंट
यहां आपके सामने गैस सिलेंडर का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए पेटीएम लिंक (https://m.paytm.me/Bharatgas), एमेजन लिंक (www.amazon.in/lpg), गूगल पे लिंक (https://gpay.app.goo.gl/Bharatgas), फोनपे लिंक (https://www.phon.pe/lpg) और अन्य लिंक (tinyurl.com/lpgbook) दिए होते हैं.
अगर आप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के ग्राहक हैं तो आप बुकिंग नंबर है 7718955555 पर गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bharat petroleum, LPG Gas Cylinder