नई दिल्ली. कोरोना काल (Corona Crisis) में अगर आपको अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को घर बैठे पर्सनल लोन (Personal Loan) दे रहा है. आप घर बैठे ऑनलाइन प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन ले सकते हैं. ये केवल 4 आसान स्टेप्स में हो जाएगा. इस पर्सनल लोन को आप अपनी सहूलियत के मुताबिक 24X7 हासिल कर सकते हैं. इसे ग्राहक SBI को YONO ऐप के जरिए केवल 4 क्लिक में ले सकते हैं.
SBI ने ट्वीट कर बताया कि लोन के लिए अपनी योग्यता को आप SMS के जरिए जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PAPL<space><last 4 digits of Account No.> को 567676 पर एसएमएस करना होगा. वर्तमान में बैंक लोन पहले से तय किए गए कुछ मापदंडों के आधार पर ग्राहकों को दिया जा रहा है.
इस लोन की प्राइसिंग फीस काफी लो है. इसके अलावा लोन लेने के लिए आपको लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता है. SBI के इस लोन की इंस्टेंट लोन प्रोसेसिंग हैं. इसके अलावा इसके लिए किसी भी तरह के फिजिकल डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नहीं है. 24*7 आपको ये लोन की सुविधा मिलती है.
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले बैंक के YONO ऐप में लॉग इन करें. फिर Avail Now ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर लोन की अवधि और राशि को सिलेक्ट करना होगा. आखिर में, आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को डालें और फिर राशि डाल दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Sbi, SBI Bank
FIRST PUBLISHED : June 30, 2020, 05:47 IST