नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने फिर से इंस्टा बैंकिंग अकाउंट (Insta Saving Bank Account) सर्विस को फिर से शुरू कर दिया है. इसके जरिए धाताधारक घर बैठे ऑनलाइन अकाउंट खुलवा सकते हैं. SBI इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट 'ग्राहकों के लिए आधार आधारित तत्काल डिजिटल बचत खाता है. YONO के माध्यम से ऑनलाइन खाता खोला जा सकता है. यह नई सेवा सिर्फ पैन (PAN Card) और आधार कार्ड नंबर (Aadhaar Card Number) से खोला जा सकता है. ये एक पूरी तरह से पेपरलेस सर्विस है. SBI इंस्टा सेविंग बैंक खाता धारकों को 24x7 बैंकिंग सर्विस देती है. SBI इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट के सभी नए खाताधारकों को बुनियादी व्यक्तिगत RuPay ATM-cum-डेबिट कार्ड जारी करेगा.
बैंक ने दी जानकारी-SBI ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा है कि इस बैंक अकाउंट का नाम इंस्टा सेविंग्स बैंक अकाउंट है. इसे घर बैठे कोई भी खुलवा सकता है. इसमें मिनिमम बैंलेंस नहीं होने पर बैंक कोई चार्ज भी नहीं वसूलेगा.
ये भी पढ़ें-5 साल में सरकार की ये योजना रही हिट! मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न!
ऐसे खोलें बैंक खाता-इंस्टा-सेविंग्स बैंक खाता खोलने के लिए आपको SBI योनो ऐप का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा आप SBI की वेबसाइट योनो (https://www.sbiyono.sbi/) पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं
मिलेंगे 4 फायदें-
(1) पेपरलेस अकाउंट ओपनिंग- आप घर पर बैठकर बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं.
(2) मिनिमम बैलेंस की नो टेंशन-मिनिमम बैलेंस न होने पर कोई चार्ज नहीं
(3) खाते में रख सकते हैं 1 लाख रुपये- 1 लाख रुपये तक का बैलेंस रखने की सुविधा मिलेगी.
(4) बैंक खाता बदलने की सुविधा- खात खुलवाने के 1 साल के अंदर रेगुलर सेविंग्स अकाउंट या डिजिटल सेविंग्स खाते में बदलवा सकते हैं
.
हो जाएगा बंद अगर...
बैंक खाता खोलने के बाद 1 साल तक केवाईसी (नो योर कस्टमर) पूरी नहीं होने पर बैंक खाता बंद हो जाएगा.बैंक के मौजूदा कस्टमर ये अकांउट नहीं खोल सकते. ब्रांच ट्रान्जैक्शन की सुविधा नहीं.
जरूरी बातें
(1) इस खाते को केवल 18 साल से ऊपर के भारतीय नागरिक खोल सकते हैं.
(2) इंस्टा अकाउंट एक सिंगल ऑपरेटिंग खाता है. इसका मतलब साफ है कि इसके ज्वाइंट खाते के तौर पर नहीं खोला सकता है.
(3) बैंक खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पैन कार्ड होना अनिवार्य है.
बैंक खाता खोलने वक्त नॉमिनी बनाना अनिवार्य है.
(4) ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) बेस्ड ई-केवाईसी के जरिए अकाउंट ओपनिंग, ब्रांच में जाकर फुल केवाईसी कराना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-इनकम टैक्स भरते वक्त अब बिजली के बिल की भी जानकारी देना जरूरी, जानिए सबकुछundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Largest lender SBI, Sbi, SBI Bank
FIRST PUBLISHED : June 12, 2020, 12:49 IST