एसबीआई के ऑनलाइन पोर्टल पर आप आसानी से घर बैठे एफडी खोल सकते हैं. (फोटो: न्यूज18)
नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को ऑनलाइन एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खोलने का मौका देती है. ऐसे में आप एसबीआई के ऑनलाइन पोर्टल के साथ बहुत आसानी से घर बैठे एफडी खोल सकते हैं. आप घर बैठे एसबीआई में अपना एफडी अकाउंट खोल सकते हैं.
एसबीआई में ऑनलाइन एफडी अकाउंट खोलना बहुत आसान है. इस प्रोसेस को आप घर बैठे भी पूरा कर सकते हैं. आज हम यहां आपको ऑनलाइन एफडी खोलने का तरीका बताएंगे जिसके जरिए आप आसानी से अकाउंट खोल पाएंगे.
ये भी पढ़ें- Accenture करेगी 19 हजार की छंटनी, नई भर्तियां भी जारी, आखिर क्या है तैयारी
अपनाएं ये प्रोसेस
ऑनलाइन एफडी अकाउंट खोलने के लिए आप एसबीआई ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं और पर्सनल क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें या एक नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद आप डिपॉजिट स्कीम’ > टर्म डिपॉजिट’ > ‘ई-फिक्स्ड डिपॉजिट’ पर क्लिक करें. फिर आप एफडी का टाइप चुनें और ‘ Proceed ‘ पर क्लिक करें. इसके बाद अकाउंट डिटेल्स भरें. आगे एफडी की प्रिंसिपल वैल्यू को चुनें और अमाउंट भर दें. 60 से ऊपर के लोगों के लिए ‘सीनियर सिटीजन’ टैब पर टिक करें. इसके बाद आप cumulative/STDR deposit or a non-cumulative/TDR deposit चुनें और मैच्योरिटी टाइम पीरियड का चुनाव करें. मैच्योरिटी निर्देश चुनें और पढ़ने के बाद नियम और शर्तों को स्वीकार करें. इसके बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करके आप एफडी खाता खोल सकते हैं.
सीनियर सिटीजन को मिलेगा ज्यादा ब्याज
एसबीआई आपको 7 दिन से लेकर 10 तक तक की अवधि के लिए कई एफडी प्लान उपलब्ध कराता है. 7 दिन से 10 साल के बीच की एसबीआई की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3 फीसदी से 7.1 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं सीनियर सिटीजन को इन सभी एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है. बैंक 400 दिनों की एफडी अमृत कलश पर सामान्य नागरिकों को अधिकतम 7.1 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बता दें कि ये दरें 15 फरवरी 2023 से लागू हैं.
एसबीआई की एफडी दरें
एसबीआई में 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. वहीं 46 दिन से 179 दिन के लिए एफडी पर 4.5 फीसदी, 180 दिन से 210 दिन के लिए 5.25 फीसदी, 211 दिन से 1 साल से कम के लिए 5.75 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. इसी तरह 400 दिन की एफडी स्कीम अमृत कलश पर अधिकतम 7.10 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. जबकि 2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम अवधि के लिए 7.00 फीसदी, 3 साल से 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी के प्लान पर 6.5 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
.
Tags: Bank FD, Business news, Business news in hindi, FD Rates, Fixed deposits, Interest Rates, SBI Bank
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!