Advertisement

अचानक आई पैसों की जरूरत के लिए पर्सनल लोन लें या ओवरड्राफ्ट, क्या रहेगा आपके लिए सही?

Written by:
Last Updated:

ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी का इस्तेमाल कोई भी बैंक खाताधारक कर सकता है. बैंक इसमें आपको क्रेडिट लाइन देता है जिसका इस्तेमाल आप कितने भी समय के लिए कर सकते हैं. किसी लोन की तरह इसमें एक फिक्स टाइम फ्रेम नहीं होता है.

पर्सनल लोन लें या ओवरड्राफ्ट, पैसों की जरूरत पड़े तो किसका लें सहारा?ओवरड्राफ्ट की ब्याज दर अमूमन पर्सनल लोन से अधिक होती है.
नई दिल्ली. अगर आपको पैसों की अचानक जरूरत पड़े तो आपके पास 2 विकल्प होते हैं. पहला कि आप बैंक से जाकर पर्सनल लोन ले लें. दूसरा, आप अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त से पैसा मांग ले. दूसरे विकल्प को छोटे-मोटे अमाउंट के लिए भले इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन अधिकांश लोग अपने परिचितों से पैसा मांगने से कतराते हैं. ऐसे में उनके पास बैंक से पर्सनल लोन लेना ही एक विकल्प बच जाता है. लेकिन पर्सनल लोन काफी महंगा होता है. हालांकि, इन 2 विकल्पों के अलावा भी एक ऑप्शन है जिसके बारे में लोग कम बात करते हैं. यह है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी.

इस सुविधा में भी आपको बैंक से पैसा मिलता है. यह कई मामलों में पर्सनल लोन से बेहतर होता है. आज हम देखेंगे कि पर्सनल लोन और ओवरड्राफ्ट में क्या अंतर होता है. पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए इन दोनों में से क्या विकल्प अच्छा है.
क्या है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी?
ओवरड्राफ्ट में आपको बैंक खाते से एक लिमिट तक पैसा निकालने की अनुमति दी जाती है. इसमें बैंक या कर्जदाता आपको क्रेडिट लाइन देता है जिसका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं. इसे पर्सनल लोन से तुलना करके बेहतर समझा जा सकता है. लोन में आपको पूरी रकम एक साथ दे दी जाती है. ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी में एक लिमिट में आपके क्रेडिट दे दिया जाता है. अब इस लिमिट के अंदर ही आपको खर्च करना होता है. आपको ब्याज भी उतना ही देना होता है जितना आपने खर्च किया है.
ओवरड्राफ्ट और पर्सनल लोन में फर्क
अगर आप 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको पूरी रकम पर ब्याज देना होता है. यह ब्याज मासिक रूप से कैलकुलेट किया जाता है. यहीं ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी बेहतर हो जाती है. मसलन अगर आप 5 लाख रुपये का ओवरड्राफ्ट लेते हैं लेकिन खर्च केवल 2 लाख रुपये ही करते हैं तो आपको ब्याज उस रकम पर ही देना होगा. वह भी उतने दिन के लिए जितने दिन वह ओवरड्राफ्ट इस्तेमाल किया गया है. अगर आप ओवरड्राफ्ट में से पैसा नहीं निकालते हैं तो आपको कोई ब्याज नहीं देना होता है. जबकि पर्सनल लोन के साथ ऐसा नहीं होता है.

About the Author

Jai Thakur
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे...और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
पर्सनल लोन लें या ओवरड्राफ्ट, पैसों की जरूरत पड़े तो किसका लें सहारा?
और पढ़ें