रितेश अग्रवाल ने जब मई 2013 में OYO होटल्स की शुरुआत की थी.
Ritesh Agarwal Marriage : देश की जानी मानी हॉस्पिटैलिटी कंपनी ओयो (OYO Hotels) के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) जल्द ही सिंगल से मिंगल होने जा रहे हैं. वह इसी साल मार्च में शादी करने जा रहे हैं. खबरों के अनुसार, रितेश अग्रवाल की शादी के बाद रिसेप्शन नई दिल्ली के एक बड़े फाइव स्टार होटल में रखा गया है. बता दें कि युवा एंटरप्रेन्योर रितेश अग्रवाल की उम्र अभी 29 साल है, वहीं उन्होंने 19 साल की उम्र में ओयो की शुरुआत की थी.
इसी बीच इंटरनेट पर लोग रितेश अग्रवाल की होने वाली पत्नी का नाम (Ritesh Agarwal Wife Name) खोज रहे हैं. हालांकि अभी तक इस पर किसी तरह की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि उनकी पत्नी कौन बनने वाली हैं और वो कहां की रहने वाली हैं. यदि आपको जानना है कि तो एक ही उपाय है, और वह यह है कि मार्च तक का इंतजार किया जाए.
ये भी पढ़ें – Tax Planning: धारा 80C के अलावा इन तरीकों से भी बचा सकते हैं टैक्स
रितेश अग्रवाल को भारत के सबसे सफल युवा उद्यमियों में से एक माना जाता है. उन्हें अपने बिजनेस मॉडल के लिए कई बार सम्मानित किया गया है और फोर्ब्स, बिजनेस टुडे और इकोनॉमिक टाइम्स जैसे अलग-अलग पब्लिकेशंस में उन्हें जगह दी गई है. आइए जानते हैं उनके सफर के बारे में.
फेलोशिप से मिले पैसों से शुरू किया बिजनेस
ओडिशा में एक मारवाड़ी परिवार में जन्मे रितेश साल 2011 में कॉलेज की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली आ गए. यहां आने के दो साल बाद उनका थिएल फैलोशिप प्रोग्राम के लिए सेलेक्शन हो गया. इसके चलते उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया. बता दें कि थिएल फैलोशिप के तहत युवा उद्यमियों को अपने बिजनेस लॉन्च करने में सहायता के लिए ग्रांट दी जाती है. इस फैलोशिप के विजेता के रूप में रितेश को 1 लाख डॉलर यानी करीब 81 लाख रुपये का ग्रांट मिला. इन्हीं पैसों का इस्तेमाल उन्होंने ओयो होटल्स को लॉन्च करने में किया.
800 शहरों में फैला है कारोबार
OYO भारत की सबसे सफल हॉस्पिटैलिटी कंपनियों में से एक बन गई है और बाकी देशों में भी इसका विस्तार हो रहा है. रितेश अग्रवाल ने जब मई 2013 में OYO होटल्स की शुरुआत की थी, उस समय उनकी उम्र महज 19 साल थी. आज OYO की गिनती भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप्स में होती है. ओयो का कारोबार दुनिया के 800 से ज्यादा शहरों में फैला हुआ है. OYO का मतलब On Your Own होता है. यह एक सॉफ्टबैंक समर्थित हॉस्पिटैलिटी कंपनी है, जो एक बजट होटल एग्रीगेटर के रूप में शुरू हुई थी. लेकिन इसका विस्तार विभिन्न प्रकार की संपत्तियों को शामिल करने के लिए किया गया है, जिसमें वेकेशन होम और लक्ज़री रिसॉर्ट्स शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: A list of top ten Indian hotels, Business news, Business news in hindi, Five Star Hotel, Hotel, Indian startups