होम /न्यूज /व्यवसाय /एयर इंडिया को रोजाना हो रहा 7 करोड़ रुपये का नुकसान, पाकिस्तान बना बड़ी वजह

एयर इंडिया को रोजाना हो रहा 7 करोड़ रुपये का नुकसान, पाकिस्तान बना बड़ी वजह

फाइल फोटो

फाइल फोटो

पाकिस्तान ने भारत के विमानों को अपने एयरस्पेस में दाखिल होने पर प्रतिबंध लगा रखा है.

    भारतीय वायुसेना (IAF) द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस में भारत के विमानों के दाखिल होने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. इस प्रतिबंध के चलते यूरोप और अमेरिका की उड़ानों के लिए एयर इंडिया को लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है. इससे तेल की अधिक खपत होने से एयर इंडिया को रोजाना करीब पांच से सात करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.

    ये भी पढ़ें: नए वित्त वर्ष में ऐसे डबल करें अपना पैसा, करना होगा बस ये छोटा सा काम

    अब इस रूट का इस्तेमाल
    पश्चिम की ओर जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानें अब पाकिस्तान के एयरस्पेस से होकर नहीं जा सकतीं.  उन्हें यूरोप और उत्तरी अमेरिका जाने के लिए दक्षिण की ओर होकर, यानी गुजरात के ऊपर से होते हुए अरब सागर पार कर जाना पड़ता है. एयर इंडिया के लिए सबसे ज्यादा दिक्कत पैदा करने वाली उड़ानें अमेरिका के पूर्वी तट - वॉशिंगटन, न्यूयार्क और शिकागो जाने वाली उड़ानें हैं.

    ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का ये फैसला चीन समेत 4 देशों पर पड़ेगा भारी, 5 साल तक चुकाएंगे कीमत

    दरअसल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के क्षेत्र में एयर इंडिया के पास काफी बड़ा हिस्सा है. कई ऐसे गंतव्य भी हैं जहां सिर्फ एयर इंडिया के विमान ही जाते हैं. एयर इंडिया के विमान 37 विदेशी गंतव्यों के लिए उड़ानें भरते हैं. इनमें से लगभग आधे गंतव्य अमेरिका और यूरोप में हैं. यूरोप में एयर इंडिया लंदन, पेरिस, फ्रैंकफर्ट समेत 10 स्थानों के लिए विमानों का परिचालन करता है. वहीं अमेरिका में न्यूयॉर्क और शिकागो समेत पांच स्थानों के लिए एयर इंडिया की उड़ानें जाती हैं.

    इन देशों की उड़ानों पर अभी भी है रोक
    पाकिस्तान की सरकार ने पिछले सप्ताह मलेशिया, थाईलैंड और भारत के अलावा अन्य सभी देशों की उड़ानों के लिए अपने एयरस्पेस से प्रतिबंध हटा लिया था.

    ये भी पढ़ें: इस कंपनी का शैम्पू इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, स्टैन्डर्ड क्वालिटी टेस्ट में हुआ फेल

    पाकिस्तान होकर जाती हैं यूरोप और अमेरिका की उड़ानें
    भारत से अमेरिका और यूरोप के लिए जाने वाली उड़ानें पाकिस्तान के ऊपर से ही होकर जाती थीं. 27 फरवरी से पाकिस्तान द्वारा अपने क्षेत्र को बंद किए जाने के बाद भारत के विमानों को खाड़ी देशों के ऊपर से होकर जाना पड़ रहा है. इससे उड़ानों की अवधि में दो घंटे तक का इजाफा हो जा रहा है और इस वजह से ईंधन की खपत काफी बढ़ गई है.

    लेना पड़ रहा है अतिरिक्त स्टॉपेज
    अमेरिका की दूरी काफी अधिक होने के चलते विमानों को अतिरिक्त स्टॉपेज भी लेने पड़ रहे हैं, इससे भी उड़ानों का खर्च बढ़ रहा है. कंपनी ने बर्मिंघम और वियना की उड़ानों पर फिलहाल रोक भी लगा दी है.

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पाससब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Air india, Air Strike, America, Balakot, Business news in hindi, Europe, Flight service, Indian Airforce, Pakistan, Pulwama attack

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें