होम /न्यूज /व्यवसाय /सरकार ने महंगाई पर छिड़का 'पेट्रोल'! आवाम ने पंप में लगा दी आग, पाकिस्तान में श्रीलंका जैसी हुड़दंग

सरकार ने महंगाई पर छिड़का 'पेट्रोल'! आवाम ने पंप में लगा दी आग, पाकिस्तान में श्रीलंका जैसी हुड़दंग

पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद लाहौर में एक पेट्रोल पंप पर लोगों ने लगाई आग. (फोटो: ट्विटर/स्क्रीनग्रैब)

पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद लाहौर में एक पेट्रोल पंप पर लोगों ने लगाई आग. (फोटो: ट्विटर/स्क्रीनग्रैब)

Pakistan Petrol Diesel Price Crisis: पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से भीड़ का गुस्सा इस कदर ...अधिक पढ़ें

    हाइलाइट्स

    लाहौर में गुस्साई भीड़ ने पेट्रोल पंप को आगे के हवाले किया.
    पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल 250-263 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
    सरकार ने ज्यादा टैक्स वसूलने के लिए कीमतें 35 रुपये तक बढ़ाई.

    इस्लामाबाद. पाकिस्तान में बिगड़ते आर्थिक हालात (Pakistan Economic Crisis) को लेकर रोज नई-नई खबरें आ रही है. महंगाई की मारी आवाम कभी आटे के लिए लड़ रही है तो कभी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों (Petrol Price in Pakistan) पर आग लगाने का आमादा है. बढ़ती महंगाई के बीच पड़ोसी मुल्क में पेट्रोल की कीमतें क्या बढ़ी भीड़ का गुस्सा इस कदर भड़का कि लोगों ने पेट्रोल पंप को ही आग के हवाले कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    पाकिस्तान में महंगाई और घटते विदेशी मुद्रा भंडार से सरकार और जनता बेहद परेशान है. खजाना भरने के लिए शहबाज सरकार जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ा रही है. इसी कड़ी में सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में 35 रुपये की बढ़ोतरी कर दी और इस फैसले से आवाम बुरी तरह भड़क गई है.

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने सिर्फ परमाणु बम बनाया! भारत ने संवारा भविष्य, हर मोर्चे पर पीछे बस महंगाई में आगे निकला ये पड़ोसी

    ट्विटर पर वायरल हुआ आगजनी का वीडियो
    पाकिस्तानी नागरिक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है गुस्साई भीड़ ने पेट्रोल पंप में आग लगा दी. इस यूजर ने बताया कि मुल्क में पेट्रोल की कीमत 35 रुपये बढ़ाए जाने से लोगों में गुस्सा है और उन्होंने लाहौर में एक पंप को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद पंप से निकल रहा धुएं का गुबार दूर से ही दिखने लगा.

    बता दें कि पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई से लोग बुरी तरह परेशान है. पेट्रोल से लेकर आटे तक की कीमतों में हर रोज बेतहाशा वृद्धि हो रही है. पाकिस्तान के शहरों में प्याज की कीमत 220.4 रुपये किलो, दूध के दाम 114.8 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 149.7 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

    जबकि आटा 150 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. वहीं, सरसों की कीमत 500 रुपये से ज्यादा हो चुकी है. पाकिस्तान में पेट्रोल 249.80 रुपये प्रति लीटर, हाई-स्पीड डीजल 262.80 रुपये प्रति लीटर, मिट्टी का तेल 189.83 रुपये प्रति लीटर और हल्का डीजल 187 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

    Tags: Economic crisis, Imran khan, Inflation, Pakistan, Recession

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें