पेट्रोल के दाम बढ़ने के बाद लाहौर में एक पेट्रोल पंप पर लोगों ने लगाई आग. (फोटो: ट्विटर/स्क्रीनग्रैब)
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में बिगड़ते आर्थिक हालात (Pakistan Economic Crisis) को लेकर रोज नई-नई खबरें आ रही है. महंगाई की मारी आवाम कभी आटे के लिए लड़ रही है तो कभी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों (Petrol Price in Pakistan) पर आग लगाने का आमादा है. बढ़ती महंगाई के बीच पड़ोसी मुल्क में पेट्रोल की कीमतें क्या बढ़ी भीड़ का गुस्सा इस कदर भड़का कि लोगों ने पेट्रोल पंप को ही आग के हवाले कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान में महंगाई और घटते विदेशी मुद्रा भंडार से सरकार और जनता बेहद परेशान है. खजाना भरने के लिए शहबाज सरकार जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ा रही है. इसी कड़ी में सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में 35 रुपये की बढ़ोतरी कर दी और इस फैसले से आवाम बुरी तरह भड़क गई है.
ट्विटर पर वायरल हुआ आगजनी का वीडियो
पाकिस्तानी नागरिक ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है गुस्साई भीड़ ने पेट्रोल पंप में आग लगा दी. इस यूजर ने बताया कि मुल्क में पेट्रोल की कीमत 35 रुपये बढ़ाए जाने से लोगों में गुस्सा है और उन्होंने लाहौर में एक पंप को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद पंप से निकल रहा धुएं का गुबार दूर से ही दिखने लगा.
Lahore #Petrol pump set on fire after increase of rs 35 in petrol. People of #Pakistan are very angry. #PakistanEconomy #PetrolDieselPrice #Petrolprice pic.twitter.com/89j0Fxb9Kd
— Pak Mujahideen 🇵🇰 (@pakmujaheed) January 30, 2023
बता दें कि पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई से लोग बुरी तरह परेशान है. पेट्रोल से लेकर आटे तक की कीमतों में हर रोज बेतहाशा वृद्धि हो रही है. पाकिस्तान के शहरों में प्याज की कीमत 220.4 रुपये किलो, दूध के दाम 114.8 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 149.7 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
जबकि आटा 150 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. वहीं, सरसों की कीमत 500 रुपये से ज्यादा हो चुकी है. पाकिस्तान में पेट्रोल 249.80 रुपये प्रति लीटर, हाई-स्पीड डीजल 262.80 रुपये प्रति लीटर, मिट्टी का तेल 189.83 रुपये प्रति लीटर और हल्का डीजल 187 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Economic crisis, Imran khan, Inflation, Pakistan, Recession
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS
13 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम इंडिया, द्रविड़ और रोहित शर्मा की योजना, फैसले से चौंकाया