नई दिल्ली. फर्टिलाइजर कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड (Paradeep Phosphates Ltd) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) 17 मई को खुला था. तीसरे और अंतिम दिन इस इश्यू को 1.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जिसमें निवेशकों ने 26.86 करोड़ यूनिट के आईपीओ साइज के मुकाबले 29.88 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई.
खुदरा निवेशकों ने उनके लिए अलग रखे गए 13.15 करोड़ शेयरों के 1.16 गुना के लिए बोली लगाई है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 39 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने 8.07 करोड़ के कोटे के मुकाबले 1.55 गुना सब्सक्रिप्शन ली है. नेट ऑफर का लगभग 50 फीसदी क्यूआईबी के लिए, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है.
आज बंद होगा आईपीओ
इसके लिए मूल्य दायरा 39-42 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ के माध्यम से सरकार कंपनी में अपनी 19.55 फीसदी की अपनी समूची हिस्सेदारी बेचेगी. आईपीओ 19 मई को बंद होगा.
एंकर निवेशकों से जुटाए थे ₹450 करोड़
कंपनी ने अपने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 450 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी ने एंकर निवेशकों को 42 रुपये प्रति शेयर के आधार पर कुल 10,72,66,532 इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया था. इस तरह कुल 450.52 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री हुई है.
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में भारी उथलपुथल से डरी कंपनियां घटा रहीं अपने IPO का वैल्यूएशन
कंपनी के बारे में जानिए
बिक्री के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी नॉन-यूरिया और डीएपी बनाने वाली पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री जय किसान-नवरत्न और नवरत्न के ब्रांड नाम से करती है.यह कंपनी डीएपी, एनपीके-10, एनपीके-12, एनपी-20 समेत कई वैरायटी के खादों की बिक्री करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, IPO