होम /न्यूज /व्यवसाय /Paras Defence IPO: कल खुलेगा इश्यू, ग्रे मार्केट में जोरदार डिमांड, खरीदने के पहले जानें जरूरी बातें?

Paras Defence IPO: कल खुलेगा इश्यू, ग्रे मार्केट में जोरदार डिमांड, खरीदने के पहले जानें जरूरी बातें?

 MobiKwik IPO:

MobiKwik IPO:

अपकमिंग आईपीओ की लिस्ट में इस बार डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी Paras Defence का नंबर है. कंपनी का इश्यू ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    Paras Defence IPO: आईपीओ मार्केट में तेजी के बीच इस हफ्ते भी एक IPO आ रहा है. पिछले दिनों पांच आईपीओ इश्यू प्राइस से कम पर लिस्ट हुए हैं. यानी निवेशकों को घाटा लगा है. इसलिए अब विशेषज्ञ किसी भी आईपीओ में बहुत ज्यादा सतर्क होकर पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं.

    अपकमिंग आईपीओ की लिस्ट में इस बार डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी Paras Defence का नंबर है. कंपनी का इश्यू 21 सितंबर को खुलेगा और 23 सितंबर को बंद होगा. कंपनी 170.78 करोड़ रुपए का इश्यू ला रही है. इसमें 140.60 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा जबकि 30.18 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS)में बेचे जाएंगे. कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 165-175 रुपए शेयर है.

     इश्यू का 50% हिस्सा इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व 
    कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा है. नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 15% पोर्शन अलग रखा गया है. जबकि रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35% हिस्सा रिजर्व रखा गया है. कंपनी के प्रमोटर शरद विरजी शाह और मुंजाल शरद शाह हैं.

    यह भी पढ़ें – Investment करते वक्त 10 बातें जानना जरूरी, निवेश पर पड़ता है सीधा असर, जानिए डिटेल

    ग्रे मार्केट प्रीमियम में डिमांड तेज
    Paras Defence का इश्यू खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इसके शेयरों की ट्रेडिंग शुरू हो गई है. अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयरों की ट्रेडिंग 20 सितंबर को 220 रुपए प्रीमियम पर हो रहा है. इस हिसाब से देखें तो Paras Defence के शेयर ग्रे मार्केट में 395 (175+220) रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं.

    क्या करें निवेशक? 
    मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताया कि जून तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के पास 305 करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक है. साथ ही कंपनी के पास डिफेस, स्पेस ऑप्टिक्स, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स, हैवी इंजीनियरिंग और विशिष्ट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी अच्छा डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है.

    हालांकि कंपनी बिजनेस के मोर्चे पर कंपनी की आमदनी और मुनाफा स्थिर दिख रहा है. उन्होंने कहा कि फ्रेश शेयरों के जारी होने के बाद 175 रुपये की ऊपरी प्राइस बैंड पर P/E करीब 43 गुना पर आ सकता है.
    PLI स्कीम से भी कंपनी को फायदा
    साथ ही सरकार के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट पर जोर और डिफेंस सेक्टर को अधिक बजट आवंटन कंपनी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. साथ ही ड्रोन को लेकर आई PLI स्कीम से भी कंपनी को फायदा मिल सकता है. जानकारों को कहना है कि IPO के छोटे साइज, अच्छी वैल्यूएशन और डिफेंस सेक्टर पर कंपनी के फोकस को देखते हुए इस IPO में कई गुना बोलियां देखी जा सकती हैं.

    Paras Defence उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो डिफेंस और स्पेस रिजर्स सेक्टर को कस्टमाइज्ड प्रोजेक्ट्स मुहैया कराती है. नवी मुंबई और थाणे में कंपनी की दो अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. कंपनी की शुरुआक 2009 में हुई थी और पिछले 12 साल में इसने इंडिया के स्पेस और डिफेंस सेक्टर में कामयाबी से अपनी पहचान बनाई है.

    कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में कई बड़े नाम हैं. इनमें ISRO, DRDO, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, गोदरेज एंड बॉयसे, TCS, किर्लोस्कर ग्रुप, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, भारत डायनेमिक्स और कई बड़ी कंपनियां शामिल हैं.

    कब है अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
    Paras Defence के शेयरों का अलॉटमेंट 28 सितंबर को होने वाला है. इसकी लिस्टिंग 1 अक्टूबर को होने वाली है.

    Tags: Business news, Business news in hindi, IPO

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें