होम /न्यूज /व्यवसाय /लौट रही तेजी: अगस्त में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 39 प्रतिशत बढ़कर 2,53,363 इकाई पर

लौट रही तेजी: अगस्त में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 39 प्रतिशत बढ़कर 2,53,363 इकाई पर

 पांच वर्षों में 42,500 करोड़ रुपये से अधिक का नया निवेश होगा

पांच वर्षों में 42,500 करोड़ रुपये से अधिक का नया निवेश होगा

फाडा अगस्त महीने के यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. अगस्त में सालाना आधार पर बिक्री 39 प्रतिशत बढ ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली . यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री अगस्त में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 2,53,363 इकाई पर पहुंच गई. वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने यह जानकारी दी है. अगस्त, 2020 में यात्री वाहनों की बिक्री 1,82,651 इकाई रही थी.

    समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 9,76,051 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 9,15,126 इकाई रही थी.

    इस दौरान वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 98 प्रतिशत के उछाल के साथ 53,150 इकाई रही. अगस्त, 2020 में यह आंकड़ा 26,851 इकाई का था. तिपहिया की बिक्री इस दौरान 80 प्रतिशत बढ़कर 30,410 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 16,923 इकाई रही थी.

    यह भी पढ़ें – Personal loan पैसों की तंगी में बेहतर विकल्प हो सकता है, जानिए इसके क्या क्या हैं फायदे

    अगस्त में विभिन्न श्रेणियों में कुल वाहन बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 13,84,711 इकाई पर पहुंच गई. अगस्त, 2020 में कुल वाहन बिक्री 12,09,550 इकाई रही थी.

    जुलाई में 45 फीसदी बढ़ी थी बिक्री
    भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में 45 प्रतिशत बढ़कर 2,64,442 यूनिट हो गई है, जो पिछले साल इसी महीने में 1,82,779 यूनिट थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के नए आंकड़ों के अनुसार दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में दो प्रतिशत घटकर 12,53,937 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में यह 12,81,354 यूनिट थी.

    यह भी पढ़ें- इस स्कीम में रोज जमा करें 70 रुपये, इतने सालों में बन जाएंगे लाखों के मालिक, जानिए कैसे

    मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले महीने 8,37,096 यूनिट रही, जो जुलाई 2020 में 8,88,520 यूनिट थी, यानी इसमें 6 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी. स्कूटरों की बिक्री जुलाई 2020 के 3,34,288 यूनिट्स से 10 प्रतिशत बढ़कर इस साल जुलाई में 3,66,292 यूनिट हो गई. इसी तरह, तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 41 प्रतिशत बढ़कर 17,888 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 12,728 यूनिट थी.

    कमर्शियल वाहनों को छोड़कर सभी कटेगरीज में कुल बिक्री पिछले साल जुलाई के 14,76,861 यूनिट्स की तुलना में 15,36,269 यूनिट रही. हालांकि ऑटो इंडस्ट्री चिप की कमी से जूझ रही है. लिहाजा उत्पादन और बिक्री पर असर पड़ रहा है. आने वाले दिनों में चिप की सप्लाई भी ऑटो इंडस्ट्री को प्रभावित करेगी. हालांकि कंपनियां चिप की कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. कंपनियों को उम्मीद है कि जल्द ही चिप की कमी दूर हो जाएगी.

    Tags: Auto, Auto News, Auto sale, Auto sales, Car, Four Wheeler Auto

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें