शाहरुख खान की फिल्म पठान का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 400 करोड़ तक पहुंचा. (फोटो साभार-Instagram@iamsrk)
Pathan Box Office Collection : पठान की कामयाबी से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) समेत फिल्म की पूरी स्टार कास्ट बेहद खुश है. 4 साल के लंबे इंतजार के बाद पर्दे पर लौटे किंग खान फिल्म के जरिए एक बार फिर दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पठान के लिए शाहरुख खान ने बतौर फीस 100 करोड़ रुपये लिए थे. इसके अलावा, फिल्म से होने वाले प्रॉफिट में भी शाहरुख खान की हिस्सेदारी होगी. बॉलीवुड के किंग खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर बताए जाते हैं, उनकी प्रॉपर्टी करीब 770 मिलियन डॉलर यानी 6,300 करोड़ रुपये है.
फिल्म पठान को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं और फिल्म की सफलता ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं. 5 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 542 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. यह वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन है. पठान की सक्सेस से शाहरुख खान की लोकप्रियता ही नहीं, बल्कि दौलत भी बढ़ेगी. ऐसे में 6,300 करोड़ के मालिक किंग खान की प्रॉपर्टी में और इजाफा हो जाएगा. आइये जानते हैं फिल्म, एडवरटाइजमेंट, प्रोडक्शन कंपनी समेत अन्य बिजनेस से कितनी कमाई करते हैं शाहरुख खान.
फिल्मों से होने वाली शाहरुख खान की कमाई
शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और अपनी हर फिल्म के लिए मोटी फीस लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख अपनी हर फिल्म के लिए 100-120 करोड़ रुपये कमाते हैं. इतना ही नहीं वे फिल्म से होने वाले मुनाफे में भी हिस्सेदार होते हैं. हैरानी की बात है कि जब शाहरुख खान से ट्विटर पर एक यूजर ने पूछा कि आप एक महीने में कितना कमाते लेते हो, तो किंग खान के जवाब दिया- ‘प्यार बेशुमार कमाता हूं, हर दिन.’
फिल्म प्रोडक्शन, विज्ञापन और आईपीएल से भी आमदनी
शाहरुख खान फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से मोटी कमाई करते हैं. इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है, साथ ही प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के जरिए वे फिल्म और टीवी शो प्रोड्यूस करते हैं. इन सभी के जरिए शाहरुख खान को जबरदस्त आमदनी होती है.
देश और दुनिया में प्रॉपर्टीज
शाहरुख खान के भारत और विदेशों में कई संपत्तियां हैं. जिसमें मुंबई स्थित उनका बंगला “मन्नत” भी शामिल है, जिसे शहर की सबसे महंगी संपत्तियों में से एक माना जाता है. उनका दुबई में एक विला भी है, जिसका नाम “जन्नत” है, पाम जुमेराह में स्थित है, जहां दुनियाभर के कई अरबपतियों के बंगले हैं.
इसके अलावा पुणे, अलीबाग और लंदन में भी एक घर होने के बारे में बताया जाता है. हालांकि, शाहरुख खान की प्रॉपर्टीज पूरी तरह से सार्वजनिक नहीं है.
किंग खान का कार कलेक्शन
SRK को कारों का बेहद शौक है और उनके पास कई लग्जरी कार का कलेक्शन है. इनमें रेंज रोवर वोग, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, ऑडी ए6 और बेंटले जीटी जैसी कारें शामिल हैं.
बता दें कि शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर हैं. प्रॉपर्टी के मामले में किंग खान हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज और जैकी चेन से भी आगे हैं. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिसटिक्स ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि शाहरुख दुनिया के 8 सबसे ज्यादा कमाने वाले अभिनेताओं में अकेले भारतीय हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Actor Shahrukh Khan, Business news in hindi, Pathan film, Shahrukh Khan pathan