नई दिल्ली. डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम (Paytm) का शेयर बाजार में बुरा हाल जारी है. बाजार में इस शेयर की लिस्टिंग भी कमजोरी के साथ हुई थी और लिस्टिंग के बाद से यह शेयर लगातार दबाव में चल रहा है. कंपनी के शेयर इस समय अपने आईपीओ इश्यू प्राइस से करीब 54 फीसदी नीचे नजर आ गया है.
पिछले 12 में से 11 सेशन में पेटीएम शेयर गिरकर बंद हुआ
बुधवार के कारोबारी सत्र में पेटीएम के शेयर के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई और यह 1000 रुपये से भी नीचे आ गया और 990 रुपये के ऑल टाईम लो पर पहुंच गया. पिछले 12 में से 11 सेशन में पेटीएम शेयर गिरकर बंद हुआ है और इस दौरान इसमें 26 फीसदी की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें- Budget 2022 : एनपीएस सब्सक्राइबर्स को टैक्स में मिल सकती है बड़ी छूट! फंड पर आपको पूरा अधिकार दे सकती है सरकार
आईपीओ के जरिए जुटाए थे 2.5 अरब डॉलर
गौरतलब है कि One 97 Communications पेटीएम की पेरेंट कंपनी है. हाल ही में इसने आईपीओ के जरिए 2.5 अरब डॉलर जुटाए थे लेकिन यह नवंबर महीने में अपने इश्यू प्राइस से 27 फीसदी नीचे लिस्ट हुआ था. इसकी इश्यू प्राइस 2150 रुपये थी.
क्या है एक्सपर्ट्स की राय
Piper Serica के अभय अग्रवाल का कहना है कि “उम्मीद है कि पेटीएम के शेयरों पर आगे भी दबाव बना रहेगा क्योंकि कंज्यूमर टेक स्टॉक पर पूरी दुनिया में दबाव देखने को मिल रहा है. यह कंपनियां अभी तक मुनाफे में नहीं है. इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- Budget 2022 : अगर एविएशन सेक्टर की ये मांग हुई पूरी तो हवाई सफर हो जाएगा सस्ता, चेक करें डिटेल्स
हालांकि GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है कि इस स्टॉक में 800 रुपये के 666 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1300-1700 के लक्ष्य के लिए खरीदारी करनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Paytm, Paytm Mobile Wallet, Share market