होम /न्यूज /व्यवसाय /Paytm से कैसे खरीदें FASTag, घर बैठे करें रिचार्ज, बेहद आसान है प्रोसेस

Paytm से कैसे खरीदें FASTag, घर बैठे करें रिचार्ज, बेहद आसान है प्रोसेस

आप पेटीएम के जरिए भी फास्टैग खरीद सकते हैं. (फोटो क्रेडिट- पेटीएम वेबसाइट)

आप पेटीएम के जरिए भी फास्टैग खरीद सकते हैं. (फोटो क्रेडिट- पेटीएम वेबसाइट)

FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. टोल प्ल ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. पहले लंबे समय तक लाइन में लगकर टोल देना पड़ता था. अब टेक्नोलॉजी के जमाने में लोग टोल टैक्स फास्टैग (FASTag) की मदद से चंद मिनट में भर देते हैं. यह एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. फास्टैग वाहन के विंडशील्ड पर मैगनेटिक स्ट्रिप वाले स्टिकर के रूप में चिपका होता है. टोल प्लाजा पर लगे रीडर्स वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपकाए गए टैग को स्कैन करते हैं और लिंक किए गए अकाउंट के माध्यम से चार्ज कट जाता है. क्या आप जानते हैं इसका रिचार्ज कैसे होता है और इसमें बैलेंस का पता कैसे करते हैं और इसे कहां से खरीद सकते हैं?

फास्टैग को हाईवे के पॉइंट ऑफ सेल से खरीदा जा सकता हैं. आप इसे किसी बैंक से भी खरीद सकते हैं, इनमें एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, सिंडिकेट बैंक जैसे नाम शामिल हैं. साथ ही इसे आप पेटीएम और अमेजन से भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Indian Railway : हाई-टेक सुविधाओं से लैस होंगे गुजरात 87 के स्टेशन

Paytm से कैसे खरीदें
पेटीएम से फास्टैग खरीदने के लिए आप paytm.com या पेटीएम ऐप पर विजिट करके ऑनलाइन पेटीएम फास्टैग खरीद सकते हैं. यहां सर्च बार में Buy FASTag टाइप करें. इसके बाद आप अपनी गाड़ी का रजिस्‍ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी डालकर रजिस्‍टेशन की स्‍कैन कॉपी अपलोड करना होगा. डिलीवरी एड्रेस डालकर Buy बटन पर क्लिक करें. इसके बाद पेमेंट करने के बाद आपके पास FASTag पहुंच जाएगा.

घर बैठे करें रिचार्ज
पेटीएम का फास्टैग, पेटीएम वॉलेट से लिंक होता है. ऐसे में आप पेटीएम वॉलेट में ऐड मनी कर फास्टैग पेमेंट के लिए वॉलेट मनी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा पेटीएम ऐप के सर्च बार में Recharge Fastag टाइप करें. Fastag Issuing Bank के रूप में Paytm Payments Bank चुनें. अब Vehicle Registration Number डालें. इसके बाद अमाउंट डालकर पेमेंट कर दें. आप पेटीएम के अलावा कई थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से भी पेटीएम फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं.

ये भी पड़ें- मुंबई-गोवा हाईवे का काम दिसंबर तक होगा पूरा, घटेगी दिल्ली से मुंबई की दूरी

कैसे चेक करें बैलेंस
अगर आप अपने फास्टैग के बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो एनएचएआई द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 8884333331 पर कॉल करके इसके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में आप पेटीएम की वेबसाइट पर या ऐप के जरिए भी आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके फास्टैग में कितना बैलेंस है और अकाउंट से कितने पैसे कटे हैं.

Tags: FASTag, NHAI, Paytm

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें