मोबाइल वॉलेट से अपने कारोबार की शुरुआत करने वाला
पेटीएम (Paytm) ने होटल बिजनेस अपना कदम रखा है. पेटीएम ने होटल बुकिंग ऐप नाइटस्टे (NightStay) का अधिग्रहण किया है. नाइटस्टे लग्जरी होटल में लास्ट मिनट डील्स ऑफर देने के लिए जाना जाता है. अलीबाबा के सहयोग वाली पेमेंट और ई कॉमर्स कंपनी ने अब अपने ट्रैवल बिजनेस का विस्तार किया है.
(ये भी पढ़ें: बिना पैसे के Paytm से कर सकते हैं 60,000 रुपये की शॉपिंग, ऐसे उठायें लाभ)
500 करोड़ रुपये का किया निवेश
पेटीएम ने कहा कि उसने 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है जिसमें ट्रैवल ऑपरेशन शामिल है तो वहीं इसके लिए बजट, लग्जरी और बिजनेस सेगमेंट के लिए 5,000 होटलों के साथ साझेदारी की गई है. इनमें टॉप शहरों के सरोवर, जूरी, ट्रीबो, वीरिसॉर्ट्स, स्टर्लिंग, इंडियन होटल कंपनी जिंज और ब्लूरूम्स आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Paytm यूजर्स के लिए बड़ी खबर! पैसा गलत जगह जाने पर ऐसे कर पाएंगे शिकायत
पिछले रिपोर्ट की अगर माने तो कंपनी नाइटस्टे के साथ 142 करोड़ रुपये का डील करने का सोच रही है. नाइटस्टे आखिर में अपने यूजर्स को बेहतरीन डील्स देने के लिए जानी जाती है. पेटीएम ने अपने ट्रैवल बिजनेस की शुरूआत साल 2014 में की थी और एक साल में कुल 60 मिलियन टिकट बेचे थे जिसमें रेल, बस और फ्लाइट शामिल है. वहीं इस साल पेटीएम ट्रैवल की मदद से कंपनी फॉरन एक्सचेंज सर्विस से इंटरनेशनल ट्रैवलर सर्विस भी देने की योजना बना रही है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business news in hindi, Paytm, Paytm Mobile Wallet, Paytm’s Vijay Shekhar Sharma, Top 10 hotels in India
FIRST PUBLISHED : January 30, 2019, 17:18 IST