ई-कॉमर्स कंपनी पेटीएम ने 'पोस्टकार्ड' नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है. पेटीएम ने शगुन देने के नए तरीके को उभारा है. इस फीचर का यूज करके आप स्पेशल इवेंट्स पर कैशलेस शगुन दे सकते हैं. पेटीएम इस फैसिलिटी के साथ भारत की गिफ्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है.
यह पोस्टकार्ड तुरंत पेटीएम उपयोग करनेे वालों को पैसे और कस्टमाइज्ड मैसेज के साथ भेजा जा सकता हैं. इस पोस्टकार्ड के जरिए आप अपने बच्चों, रिश्तेदारों और दोस्तों को पैसे भेज सकते हैं. किसी की शादी, शादी की सालगिरह, राखी, होली, ओणम, गणेश चतुर्थी, दुर्गा पूजा, दिवाली और ऐसे ही अन्य विशेष अवसरों पर पैसे देने के लिए इस कैशलेस फैसिलिटी का प्रयोग किया जाता है.
पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अब्बोट ने कहा कि घर से दूर रहने वाले व्यक्तियों को फिर चाहे वे सैनिक हों, व्यापारी हों और दैनिक मजदूर हों, वे सभी हमारे प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करके अपने प्रियजनों को पैसा भेजना पसंद करते हैं. पेटीएम पोस्टकार्ड आपको विशेष अवसरों और उत्सवों के दौरान खुशी फैलाने में मदद कर सकता हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 09, 2017, 13:05 IST