पहली बार Paytm शुरू करेगी ये नई सर्विस! घर बैठे मिलेगा आपको ज्यादा पैसा कमाने का मौका
1 अप्रैल से शुरू हुए फाइनेंशियल ईयर 2019-20 की शुरुआत में पेटीएम (Paytm) को बड़ी मंजूरी मिली है. अब आप पेटीएम की ऐप से शेयर बाजार में पैसा लगा सकते हैं. शेयर बाजार रेग्युलेटर सेबी ने पेटीएम की सब्सिडियरी कंपनी पेटीएम मनी (Paytm Money) को स्टॉक ब्रोकिंग सर्विस के लिए मंजूरी दे दी है. अब इसके जरिए निवेशक शेयर खरीद सकेंगे. इससे पहले पेटीएम ने म्युचूअल फंड सर्विस शुरू की. इसके जरिए आप म्युचूअल फंड में 100 रुपये की एसआईपी (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) कर सकते हैं.
इसके लिए पेटीएम ने 24 म्युचूअल फंड जैसी सर्विस देने वाली कंपनियों के साथ करार किया है. आपको बता दें कि बैंक में एफडी कराने पर जहां 7-9 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है. वहीं, म्युचूअल फंड में 15 फीसदी तक का सालाना रिटर्न मिल जाता है. हालांकि, म्युचूअल फंड में मिलने वाला रिटर्न शेयर बाजार की चाल पर निर्भर करता है. (ये भी पढ़ें-Paytm के मालिक को ब्लैकमेल करने के आरोप में गई थी जेल, जानिए सोनिया धवन के सीक्रेट्स)
#BreakingNews | जल्द शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू करेगा @Paytm, स्टॉक ब्रोकिंग के लिए SEBI मंजूरी मिली। #AwaazMarkets pic.twitter.com/behKhzZixd
— CNBC-AWAAZ (@CNBC_Awaaz) April 2, 2019
.
Tags: Business news in hindi, Paytm, Paytm founder, Paytm Mobile Wallet, Paytm’s Vijay Shekhar Sharma
WTC Final से पहले भारत की टेंशन हुई 3 गुना, जिसे निकाला था उसे बुलाया, क्या कर पाएगा कंगारुओं का काम तमाम?
जनरल स्टडीज में हिंदी माध्यम में सबसे ज्यादा नंबर, 24 की उम्र में IPS बने जौनपुर के नारायण
Celebrity Education: ऐश्वर्या राय एक्टिंग नहीं, इस फील्ड में बनाना चाहती थीं करियर, जूलॉजी था फेवरेट सब्जेक्ट