मोबाइल वॉलेट सर्विस देने वाली कंपनी पेटीएम (Paytm) की पेरेंट (मालिकाना हक रखने वाली कंपनी) कंपनी की वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया के जाने-माने निवेशक वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे के निवेश करने के बाद इसमें 60 फीसदी की तेजी आई है. वॉरेन बफे के निवेश करने के बाद वन97 के शेयर की कीमत पिछले छह महीने में 11,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये हो गई है.
अगर आसान शब्दों में समझे तो कंपनी की वैल्यूएशन बढ़ने से कंपनी में हिस्सा रखने वाले सभी लोगों को बड़ा फायदा होगा. ऐसे में उनके हिस्से की वैल्यू भी बढ़ गई है. इसी तरह प्रमोटर विजय शेयर शर्मा को भी इसका फायदा मिला है.
ये भी पढ़ें-खुशखबरी: अब Paytm से मिनटों में करें LIC का पेमेंट, यहां जानें प्रोसेस
कंपनी में किसके पास कितनी हिस्सेदारी-प्रमोटर विजय शेखर शर्मा के पास कंपनी के 16.36 फीसदी हिस्सेदारी है. अलीपे सिंगापुर ई-कॉमर्स के पास 31.71 फीसदी, एसवीएफ इंडिया होल्डिंग (केमन) के पास 20.47 फीसदी, SAIF III मॉरीशस के पास 28.48 फीसदी और Alibaba.com के पास इसके 8 फीसदी हिस्सा हैं.
ऐसा क्या हुआ- इस अनलिस्टेड (शेयर बाजार में सूचीबद्ध नहीं) कंपनी के शेयरों में डील करने वाले कम से कम चार ब्रोकरेज हाउसों ने यह जानकारी दी है. इस हफ्ते वन97 में प्रति शेयर 18,200 रुपये की कीमत पर सौदे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-क्या पेटीएम ब्लैकमेल मामले में सोनिया धवन को फंसाया गया है?
देश की कई कंपनियों से निकली आगे- अन-ऑफिशियल मार्केट में कंपनी की वैल्यू इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, टाइटन, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस और गोदरेज कंज्यूमर जैसी ब्लूचिप कंपनियों से अधिक हो गई है.
वारेन बफे की डील से बदली किस्मत-सितंबर में वन97 ने बर्कशायर हैथवे के 30 करोड़ डॉलर के निवेश को मंजूरी दी थी. बफे की कंपनी ने वन97 के 17.02 लाख शेयर 13,500 रुपये के भाव पर खरीदे थे. 55.32 करोड़ की पेडअप कैपिटल और 18,200 रुपये प्रति शेयर के भाव के हिसाब से कंपनी की वैल्यू अभी 1,00,975 करोड़ रुपये होती है. आपको बता दें कि वारेन बफे दुनिया के सबसे बड़े निवेशक है. उन्होंने पहली बार किसी भारतीय कंपनी में पैसा लगाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Paytm, Paytm founder, Paytm Mobile Wallet, Paytm’s Vijay Shekhar Sharma, Warren Buffett
FIRST PUBLISHED : November 30, 2018, 11:23 IST