होम /न्यूज /व्यवसाय /लगातार दूसरे दिन भागा Paytm का शेयर, 20% का लगा अपर सर्किट, ब्रोकरेज भी बुलिश

लगातार दूसरे दिन भागा Paytm का शेयर, 20% का लगा अपर सर्किट, ब्रोकरेज भी बुलिश

पेटीएम

पेटीएम

Paytm share price : पेटीएम के शेयर ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अपनी रैली को आगे बढ़ाया. शुरुआती कारोबार में शेयर में ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. पेटीएम के शेयर ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अपनी रैली को आगे बढ़ाया. शुरुआती कारोबार में शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा. जबकि 2 दिनों में शेयर 27% से ज्यादा उछल चुका है. मजबूत तीसरी तिमाही के आंकड़ों के बाद वैश्विक स्तर पर प्रमुख ब्रोकरेज ने पेटीएम शेयरों के लिए अपना टारगेट प्राइज बढ़ा दिया है. पेटीएम के शेयरों में तीन अंकों का प्रतिशत उल्टा देखा जा रहा है. करीब 12 बजे बीएसई पर पेटीएम के शेयर 9.81% या ₹54.75 की बढ़त के साथ ₹612.75 पर ट्रेड कर रहे थे. इसका मार्केट कैप करीब ₹39,787.96 करोड़ है.

वहीं इंट्राडे में यह शेयर एक समय पर 20% के अपर सर्किट के साथ 669.35 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया था. तीसरी तिमाही के बाद पेटीएम के शेयरों ने धमाकेदार शुरुआत की है. सोमवार को दलाल स्ट्रीट पर शेयर की कीमत 6.31% बढ़कर ₹558 पर बंद हुई. अब तक सप्ताह में डी-स्ट्रीट पर शेयर कम से कम 27.55% चढ़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: खुल गया एक और धमाकेदार IPO, 9 फरवरी तक है सब्सक्रिप्शन का मौका, जानिए कितने रुपये से कर सकते हैं निवेश

ब्रोकरेज भी बुलिश
पेटीएम को लेकर ब्रोकरेज हाउस भी बुलिश नजर आ रहे हैं. गोल्डमैन सैक्स, बैंक ऑफ अमेरिका, सीएलएसए और साइटिक जैसी वैश्विक फर्मो ने पेटीएम पर अपना टारगेट प्राइज 119 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. सिटी, सीएलएसए और गोल्डमैन सैक्स ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही की आय के बाद शेयर खरीदने की सिफारिश की है, जबकि बोफा ने अपनी ‘तटस्थ’ रेटिंग बनाए रखी है.

ये भी पढ़ें: क्यों गुपचुप तरीके से कर्मचारियों को दिया जाता है अल्टीमेटम, कंपनी में ढूंढें कोई दूसरा काम, वरना…

दरअसल, दिसंबर तिमाही के दौरान परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू लगभग 42 प्रतिशत बढ़कर 2,062.2 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 1,456.1 करोड़ रुपये था. वहीं, इसका नेट लॉस भी कम हो गया है. दिसंबर 2022 की तिमाही में फिनटेक कंपनी का नेट लॉस सिमटकर 392 करोड़ रुपये हो गया. पेटीएम ने बताया कि कंपनी का घाटा पिछले साल इसी अवधि में 778.4 करोड़ रुपये था. पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा कि दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने ईएसओपी लागत को छोड़कर परिचालन लाभ के अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है.

Tags: Business news in hindi, Paytm, Paytm’s Vijay Shekhar Sharma, Stock return

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें