पेलोटन का बिजनेस कोविड महामारी की शुरुआत के बाद काफी ग्रोथ कर रहा था.
नई दिल्ली. फिटनेस इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी पेलोटन ने 780 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है. कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह बड़ी संख्या में अपने रिटेल स्टोर बंद करने जा रही है. कंपनी इसके लिए लागत में कटौती और अपने उपकरणों की कीमत बढ़ाकर मुनाफा बढ़ाना चाहती है.
पेलोटन ने कहा कि अगले साल तक उसके रिटेल स्टोर काफी कम हो जाएंगे. हालांकि, उसने यह नहीं बताया कि उसके 86 स्टोर में से कितने को बंद करने की योजना है. स्टोर्स के बंद होने की गति इस बात पर निर्भर करेगी कि Peloton लीज से बाहर निकलने के लिए कितनी जल्दी मोल भाव या बातचीत कर सकता है.
ये भी पढ़ें- अब किरायेदारों को भी चुकाना होगा 18 फीसदी GST, जानिए क्या कहते हैं नए नियम
इन जगहों से निकाले जाएंगे कर्मचारी
पेलोटन की योजना अपने बाकी गोदामों को बंद करके लास्ट माइल लॉजिस्टिक से बाहर निकलने की है. कंपनी अपने डिलीवरी से जुड़े काम को थर्ड पार्टी प्रोवाइडर को ट्रांसफर कर देगी. इसकी वजह से नौकरी में कटौती हो जाएगी. कंपनी अपनी इन-हाउस सपोर्ट टीम में कई पदों को भी खत्म कर रही है. हालांकि, कंपनी मुख्य रूप से Tempe, Arizona, और Plano, Texas में स्थित हैं. कंपनी इनकी बजाय थर्ड पार्टी पर निर्भर करेगी. कंपनी में ये व्यापक परिवर्तन हाल ही में नियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बैरी मैकार्थी की योजना का हिस्सा हैं. मैकार्थी कनेक्टेड फिटनेस उपकरण निर्माता कंपनी को एक नई दिशा में ले जाने की योजना बना रहे हैं.
कोरोना के दौरान ग्रोथ कर रही थी कंपनी
पेलोटन का बिजनेस कोविड महामारी की शुरुआत के बाद काफी ग्रोथ कर रहा था. जूम जैसे अन्य तथाकथित स्टे-ऑन-होम शेयरों के साथ शेयरों में उछाल आया था, लेकिन तत्कालीन सीईओ और पेलोटन के संस्थापक जॉन फोले के मुताबिक जैसे-जैसे लोगों ने फिर से बाहर जाना शुरू किया. कंपनी के प्रोडक्ट्स की मांग लगभग उतनी ही धीमी होने लगी, जितनी तेजी से बढ़ी थी.
ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट के पैसों को यहां करें निवेश, मिलेगा शानदार रिटर्न
50% तक कम हो जाएगी डिलीवरी की लागत
CNBC के मुताबिक मैकार्थी ने कर्मचारियों को एक मेमो में लिखा,”हमारे final mile delivery को 3PL में ट्रांसफर करने से हमारी प्रति-प्रोडक्ट डिलीवरी लागत 50% तक कम हो जाएगी. इससे हम कम से कम लागत में अपनी डिलीवरी प्रतिबद्धताओं पूरा कर सकेंगे. CNBC के पास इस मेमो की कॉपी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Employment, Job insecurity